Advertisement

Mi TV 4 के बाद अब भारत में सस्ता स्मार्ट TV ला रही है Xiaomi

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाओमी आने वाले महीने में 32 इंच की Mi TV 4A मॉडल लॉन्च कर सकती है. चीन में इसे पहले ही लॉन्च किया गया है और वहां इसकी कीमत CNY 1,099  (लगभग 11,300 रुपये) है.

कंपनी ने पोस्ट किया टीजर कंपनी ने पोस्ट किया टीजर
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

पिछले ही हफ्ते शाओमी ने पहली बार Mi TV 4 भारत में लॉन्च किया है. इस 55 इंच स्मार्ट एलईडी टीवी कीमत लगभग 40 हजार रुपये है और फ्लैश सेल के दौरान कुछ मिनट में ही ये बिक गई. अब कंपनी इससे एक सस्ता वेरिएंट लाने की तैयारी में दिख रही है.

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट और इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने एक टीवी का डायग्राम शेयर किया है जो Mi TV 4 से छोटी दिख रही है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘MI फैन्स! भारत में कुछ नया आ रहा है. अब वक्त है स्मार्टर, स्लीमर और स्लीकर में स्विच करने का. कमिंग सून’

Advertisement

इस ट्वीट से साफ है कि भारत में कंपनी जल्द ही नई स्मार्ट टीवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है . इस ट्वीट के बाद कंपनी के ही एक एग्जिक्यूटिव संदीप साहू ने भी ट्वीट किया. उन्होंने कहा है, ‘इनोवेशन सबके लिए आसानी से उपलब्ध होना चाहिए. हम एक नई सीरीज लेकर आ रहे हैं जिससे ज्यादा लोग स्मार्ट टीवी एक्सपीरिएंस ले सकेंगे’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाओमी आने वाले महीने में 32 इंच की Mi TV 4A मॉडल लॉन्च कर सकती है. चीन में इसे पहले ही लॉन्च किया गया है और वहां इसकी कीमत CNY 1,099  (लगभग 11,300 रुपये) है. इसके अलावा यह भी माना जा रहा है कि Mi TV 4C को भी भारत में लॉन्च या जा सकता है जो 43 इंच और 55 इंच वेरिएंट में आती है.

Advertisement

इसकी कीमत क्रमशः CNY 1,849 (लगभग 19000 रुपये) और CNY 2649 (लगभग 27200 रुपये) है. फिलहाल यह साफ नहीं है कि इसे लॉन्च इसी महीने में किया जाएगा या अगले महीने में और न ही कंपनी  ने ये साफ किया है कि एक साथ एक टीवी आएगी या कुछ प्रोडक्ट्स साथ आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement