Advertisement

Redmi स्मार्टफोन के बाद तैयार हो जाएं अब Redmi TV के लिए

Redmi TV जल्द लॉन्च किया जा सकता है. Redmi के हेड ने लोगों से ये पूछा है कि क्या Redmi TV लॉन्च किया जाना चाहिए या नहीं.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

चीनी टेक कंपनी Xiaomi फिलहाल भारत में मोबाइल, ऐक्सेसरीज, और दूसरे होम प्रॉडक्ट्स लॉन्च करती है. Xiaomi की टीवी भी है जिसका रेस्पॉन्स भारत में काफी अच्छा मिल रहा है. आपको बता दें कि Redmi को Xiaomi के सब ब्रांड के तौर पर शुरू किया है. Redmi के तहत कई स्मार्टफोन्स भी लॉन्च किए गए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक Redmi अपने पहले Smart TV पर काम कर रही है. Redmi के जनरल मैनेजर Lu Weibing कस्टमर्स से ये पूछ रहे हैं कि कंपनी को Smart TV लॉन्च करना चाहिए या नहीं. उन्होंने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo के जरिए Xiaomi के सीईओ Lei Jun को नंबर-1 TV ब्रांड बनने की मुबारकबाद भी दी है. 

Advertisement

इसके बाद Lu Webing ने अपने फॉलोअर्स से पूछा है, Do you want Redmi to make a TV? इससे यह साफ है कि कंपनी Smart TV सेग्मेंट में जल्द आने वाली है.

फिलहाल रेडमी स्मार्ट टीवी के बारे में इससे ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन ये साफ है कि कंपनी Redmi के तहत बजट टीवी की रेंज लॉन्च कर सकती है. इसके बाद Mi TV शाओमी की प्रीमियम टीवी सीरीज होगी, जबकि स्मार्टफोन की तरह ही Redmi को बजट सेग्मेंट में रखा जाएगा. 

Redmi TV को कंपनी भारत में लॉन्च कर सकती है. क्योंकि यहां शाओमी की स्मर्ट टीवी की बिक्री काफी है. Xiaomi ही नहीं, चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus भी स्मार्ट LED टीवी लॉन्च करने की तैयारी में है. फिलहाल टाइमलाइन कंपनी ने नहीं दिया है, लेकिन इस साल के आखिर में या अगले साल की शुरुआत में OnePlus Smart LED TV के साथ मार्केट में आ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement