Advertisement

14-दिन की बैटरी के साथ Xiaomi Mi Band 4C लॉन्च, कीमत- 1,300 रुपये

शाओमी के वियरेबल पोर्टफोलियो में लेटेस्ट Mi Band 4C की एंट्री हुई है. यहां जानें इसकी खास बातें.

 Xiaomi Mi Band 4C Xiaomi Mi Band 4C
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

शाओमी के वियरेबल पोर्टफोलियो में लेटेस्ट Mi Band 4C की एंट्री हुई है. ये अप्रैल में लॉन्च हुए Redmi Band का ग्लोबल वर्जन है. इस फिटनेस ट्रैकर में रेक्टेंग्युलर कलर डिस्प्ले और बिल्ट-इन चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जो USB-A पोर्ट में प्लग होता है.

कंपनी के दावे के मुताबिक इसे सिंगल चार्ज में 14 दिन तक चलाया जा सकता है. साथ ही इसमें हार्ट रेट सेंसर, स्लीप मॉनिटर और एक्टिविटी ट्रैकर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. ये 5ATM वाटर-रेसिस्टेंट है. इसमें ब्लूटूथ 5.0LE दिया गया है और ये एंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज के साथ कॉम्पैटिबल है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Realme की नई टेक्नोलॉजी, 3 मिनट में 33% चार्ज होगी 4,000mAh बैटरी

Mi Band 4C की कीमत NT$ 495 (लगभग 1,300 रुपये) और HK$ 159 (लगभग 1,600 रुपये) रखी गई है. ताइवान और हॉन्ग कॉन्ग में पहले से ही सेल में उपललब्ध करा दिया गया है. ये फिटनेस ट्रैकर ग्राहकों के लिए ब्लैक, ऑरेंज, ग्रीन और ब्लू कलर्स स्ट्रैप के साथ ब्लैक कलर में उपलहब्ध है.

Mi Band 4C में 2D टेम्पर्ड ग्लास और 200nits ब्राइटनेस के साथ 1.08-इंच LCD कलर टचस्क्रीन दिया गया है. ये स्टेप काउंट, हार्ट रेट, एक्टिविटीज, ऐप्स और कॉल नोटिफिकेशन को डिस्प्ले करता है. इसमें हार्ट रेट अलर्ट्स के साथ 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग दी गई है. यहां पांच स्पोर्ट्स मोड- एक्सरसाइज, साइकलिंग, आउटडोर रनिंग, ट्रेडमिल और फास्ट वॉकिंग का सपोर्ट मौजूद है. इसकी बैटरी 130mAh की है और इसका वजन महज 13 ग्राम है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement