Advertisement

Xiaomi ने लॉन्च किए ब्लूटूथ इयरफोन्स और स्मार्ट वॉच, जानें फीचर्स

Xiaomi ने चीन में आयोजित इवेंट में कुछ नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. इनमें स्मार्टफोन, स्मार्ट वॉच, इयरफोन्स और नया सॉफ्टवेयर शामिल है.

Mi Watch Color Keith Haring Edition Mi Watch Color Keith Haring Edition
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने Mi Bluetooth Earphones और Mi Watch Color Keith Haring एडिशन लॉन्च किया है. दरअसल कंपनी ने इन्हें चीन के एक इवेंट में Mi 10 Lite Zoom Edition के साथ ही लॉन्च किया है.

Mi Bluetooth Earphones की बात करें तो इसमें Qualcomm QCC5125 ऑडियो चिपसेट दिया गया है. इसके अलावा ये Qualcomm aptX लो लेटेंसी टेक्नॉलजी भी सपोर्ट करता है.

Advertisement

कंपनी ने दावा किया है कि Mi Bluetooth Earphones (Line Free Edition) सिंगल चार्ज के बाद 9 घंटे का बैकअप देंगे. इसके साथ फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है, इस वजह से इसे जल्दी चार्ज किया जा सकेगा.

Mi Watch Color Keith Haring Edition की बात करें तो ये एक कलरफुल स्मार्ट वॉच है. इसमें 1.39 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्ट वॉच की बैटरी 420mAh की है. Xiaomi ने दावा किया है कि इसे एक बार चार्ज करके 14 दिन तक चलाया जा सकता है.

ये स्मार्ट वॉच 5ATM वॉटर रेजिस्टेंट है. फीचर्स की बात करें तो इसमें हार्ट रेट सेंसर सहित एक्सेलरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और ज्योमैट्रिक सेंसर दिए गए हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth v5.0 का सपोर्ट दिया गया है.

फिलहाल इन्हें चीन में ही लॉन्च किया गया है. कीमत की बात करें तो Mi Bluetooth Earphones (Line Free) को CNY 199 (लगभग 2,140 रुपये) में बेचा जाएगा. ये इयरफोन्स ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध हैं.

Advertisement

Mi Watch Color Keith एडिशन की बात करें तो इसकी कीमत चीन में CNY 899 (लगभग 9,680 रुपये) रखी गई है. इसकी बिक्री चीन में 30 अप्रैल से शुरू होगी. भारत में इन दोनों में से कौन सा प्रॉडक्ट कब आएगा फिलहाल साफ नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement