Advertisement

Xiaomi का स्पोर्ट्स शू भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Xiaomi Mi Men’s Sports Shoes 2 को भारत में शाओमी ने लॉन्च कर दिया है. यहां जानें इसकी तमाम खूबियां और कीमत.

Xiaomi Mi Men’s Sports Shoes 2 Xiaomi Mi Men’s Sports Shoes 2
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

Xiaomi ने भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नए Mi Men’s Sports Shoes 2 को लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें शाओमी ने अपनी वेबसाइट पर Sports Shoes 2 के लिए क्राउडफंडिंग शुरू की है. इस नए स्पोर्ट्स शू में 5-इन-1 यूनि-मोल्डिंग टेक्नोलॉजी दी गई है. साथ ही इसका फिशबोन स्ट्रक्चर अचानक आई मोच के खिलाफ सपोर्ट देता है.

Advertisement

Xiaomi Mi Men’s Sports Shoes 2 की कीमत भारत में 2,999 रुपये रखी गई है. हालांकि, शुरुआती ग्राहकों को इसे 500 रुपये की छूट के साथ 2,499 रुपये में सेल किया जाएगा. ये स्पोर्ट्स शू शाओमी के क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर 6 फरवरी, 2019 से ही मौजूद होगा और इसकी शिपिंग भारत में 15 मार्च से शुरू होगी.

Mi Men’s Sports Shoes 2 को 5-इन-1 यूनि मोल्डिंग टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है. ये 5 अलग-अलग मटेरियल से मिल कर बना है, इसलिए ये शॉक-एब्जॉर्बेंट, ड्यूरेबल और स्लिप-रेसिस्टेंट है. इसका 10-फिशबोन स्ट्रक्चर एक्सिडेंटल स्प्रेन के खिलाफ सपोर्ट देते हुए आरामदायक कूशनिंग मुहैया कराता है.

शाओमी के इस नए स्पोर्ट्स शू को ब्रिदेबल और वॉशेबल मेश फैब्रिक से तैयार किया गया है, जिससे इसे आसानी से धोया जा सकता है. इस शू का डिजाइन इस तरह से तैयार किया गया है, जिससे ज्यादा ग्रिप मिल सके. साथ ही ये स्पोर्ट्स शू यूनि-बॉडी सस्पेंशन बैलेंसिंगल पैच के साथ आएगा. ये ब्लैक, डार्क ग्रे और ब्लू कलर ऑप्शन के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement