Advertisement

Xiaomi के Mi Router 3C पर मिल रही है छूट, ऑफर केवल 16 नवंबर तक

Xiaomi ने अपने पॉपुलर Mi Router 3C की कीतम में कुछ समय के लिए कटौती की है. इसे 1,199 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब इसकी कीमत 999 रुपये हो गई है. ग्राहक इस ऑफर का फायदा Mi के आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अमेजन से उठा सकते हैं.

Mi Router 3C Mi Router 3C
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

Xiaomi ने अपने पॉपुलर Mi Router 3C की कीतम में कुछ समय के लिए कटौती की है. इसे 1,199 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब इसकी कीमत 999 रुपये हो गई है. ग्राहक इस ऑफर का फायदा Mi के आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अमेजन से उठा सकते हैं.

जो ग्राहक इस राउटर को अमेजन पे के जरिए खरीदेंगे उन्हें 300 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी दिया जाएगा. इसी तरह जो ग्राहक फ्लिपकार्ट पर एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करेंगे उन्हें 5 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिलेगा. चूंकि ये ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए दिया गया है. इस वजह से ग्राहक इस ऑफर का फायदा केवल 16 नवंबर तक ही उठा पाएंगे.

Advertisement

इस राउटर में कई खास फीचर्स दिए गए हैं और यह 2.4GHz सिंगल फ्रिक्वेंसी पर काम करता है. इसकी मैक्सिमम कनेक्टिविटी स्पीड 300Mbps की है और कंपनी का दावा है कि इमें लगे चार एंटेना स्टेबल कनेक्शन में मदद करेंगे.

Mi Router 3C में MediaTek MT728N चिपसेट के साथ इसमें 64MB रैम दिया गया है. इसके अलावा इसकी इंटरनल मेमोरी 16MB है.

इस राउटर की दूसरी खासियत यह है कि इसके जरिए एक साथ 64 डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है . इनमें 20 कंप्यूटिंग डिवाइस और 44 IoT डिवाइस शामिल हो सकते हैं.

इसमें चार एंटेना दिए गए हैं जिनमें से दो ट्रांसमिट करेंगे और दो सिग्नल रिसीव करेंगे. Mi WiFi के लिए आप अपने स्मार्टफोन में ऐप इंस्टॉल करना होगा. इस ऐप के जरिए आसानी से नेटवर्क मैनेजमेंट किया जा सकता है. रियल टाइम बैंडविथ यूसेज के लिए या भी इसे यूज किया जा सकता है. इतना ही नहीं इसमें एक खास ऑप्शन दिया गया है जिससे वाईफाई बूस्ट किया जा सकता है.

Advertisement

इस ऐप के जरिए वाईफाई पासवर्ड को गेस्ट के साथ आसानी से शेयर भी किया जा सकता है. इसमें पेरेंट कंट्रोल को भी आसान बनाने की कोशिश की गई है.

कंपनी का दावा है कि यह वाईफाई राउटर फास्ट, सिक्योर और स्टेबल कनेक्शन के लिए काफी बेहतर है और लॉन्ग डिस्टेंस पर भी इसमें कनेक्शन लॉस्ट जैसी प्रॉब्लम नहीं होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement