Advertisement

वॉयस कंट्रोल सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi का नया TV

शाओमी ने चीन में अपने स्मार्ट टीवी के Mi TV 4A सीरीज में एक नए मॉडल को जोड़ा है. नए मॉडल में वॉयस कंट्रोल के साथ बेहतर ऑडियो दिया गया है. नए Mi TV 4A मॉडल में 40-इंच फुल-HD (1920x1080 पिक्सल) पैनल दिया गया है और इसे सीरीज के 32-इंच और 50-इंच मॉडल के बीच जगह दी गई है.

Mi TV 4A 40-इंच Mi TV 4A 40-इंच
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

शाओमी ने चीन में अपने स्मार्ट टीवी के Mi TV 4A सीरीज में एक नए मॉडल को जोड़ा है. नए मॉडल में वॉयस कंट्रोल के साथ बेहतर ऑडियो दिया गया है. नए Mi TV 4A मॉडल में 40-इंच फुल-HD (1920x1080 पिक्सल) पैनल दिया गया है और इसे सीरीज के 32-इंच और 50-इंच मॉडल के बीच जगह दी गई है.

नए Xiaomi Mi TV 4A 40-इंच मॉडल में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2 + LE, USB (2), HDMI (2), AV (1), एनॉलॉग सिग्नल DTMB (1) और Ethernet दिया गया है. साथ ही इसमें Dolby के साथ दो 8W स्पीकर्स मौजूद हैं.

Advertisement

ये नया Mi TV 4A मॉडल वॉयस कंट्रोल को सपोर्ट करता है. ऐसे में यूजर्स बिल्ट इन माइक वाले रिमोट को कमांड देने के लिए उपयोग कर सकते हैं. 10 मिनट बाद शट डाउन करना या 45 मिनट 20 सेकेंड तक फास्ट फॉर्वर्ड करने जैसे कमांड इस रिमोट के जरिए दिए जा सकते हैं. ये एंड्रॉयड बेस्ड पैचवॉल UI पर बेस्ड है, जिसे कंपनी दूसरे TV में भी इस्तेमाल करती है.

दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नए Mi TV 4A मॉडल में 1GB रैम और 750MHz Mali 450 GPU के साथ 64-bit 1.5GHz Amlogic L962-H8X प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है. चीन में इस नए मॉडल की कीमत CNY 1,699 (लगभग 17,500 रुपये) रखी गई है.

नए Mi TV 4A को भारत में बुधवार को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. क्योंकि कंपनी की ओर से एक कम कीमत वाले टीवी की लॉन्चिंग को लेकर टीजर जारी किया गया है. हालांकि वो कौन सा मॉडल उतारेगी इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement