Advertisement

Xiaomi का 65 इंच Mi TV आज भारत में लॉन्च होगा

Xiaomi MI LED TV 65 इंच के साथ मार्केट में होगी. भारत में कंपनी ने कई मॉडल्स लॉन्च किए हैं, लेकिन पहली बार इस साइज का टीवी लॉन्च किया जा रहा है.

Mi TV Mi TV
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

चीनी टेक कंपनी Xiaomi आज भारत में एक नया एलईडी टीवी लॉन्च करने की तैयारी में है. अब तक भारत में शाओमी के सबसे बड़े टीवी का साइज 55 इंच है. दिन के 11 बजे कंपनी आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत, वेरिएंट्स और उपलब्धता के बारे में बताएगी.

बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने अपनी एलईडी टीवी रेंज में विस्तार करने का फैसला किया है. शाओमी एलईडी स्मार्ट टीवी की खासियत इसकी आक्रामक कीमत, स्लीक बॉडी और सिंपल यूजर इंटरफेस है. 

Advertisement

सिक्के की तरह पतले Mi LED स्मार्ट टीवी को लोगों ने पसंद किया और बिक्री में भी कंपनी ने कई रिकॉर्ड बनाए. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी आज Mi TV 4 सीरीज का 65 इंच मॉडल पेश करेगी. इसे चीन में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है. इसकी खासियत की बात करें तो इसमें 4K HDR डिस्प्ले दी गई है और बॉडी अल्ट्रा थिन है. यह 7.5mm का है.

इस टीवी में 2GB रैम है और इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB है. चीन में इसकी कीमत 5,999 युआन (लगभग 65,000 रुपये) है. भारत में इसकी कीमत क्या होगी ये तो कुछ देर में पता चलेगा. लेकिन कंपनी कीमत के मामले में आक्रामक है इसलिए उम्मीद है इसे 60,000 रुपये के अंदर लॉन्च किया जाएगा.

Mi LED TV के सॉफ्टवेयर पैचवॉल में भी कंपनी ने बदलाव किया है और अब ये पहले से ज्यादा एंडवांस्ड है. इसमें इनबिल्ट गगूल क्रोमकास्ट भी है. इसके अलावा अब इसमें प्ले स्टोर सपोर्ट भी दिया गया है. इसके अलावा कंपनी ने ऐमेजॉन प्राइम का भी सपोर्ट दिया है और वादा किया गया है कि पुरानी MI TV में भी ऐमोजॉन प्राइम का सपोर्ट दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement