
एक तरफ भारत में चीनी प्रॉडक्ट्स बायकॉट किए जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ चीनी कंपनी Xiaomi भारत में एक के बाद एक लगातार नए प्रॉड्क्ट्स लॉन्च कर रही है.
चीनी कंपनी Xiaomi ने एक टीजर जारी किया है. कंपनी ने कहा है कि 11 जून को कंपनी Mi Notebook सीरीज को ग्लोबल लॉन्च कर रही है. ग्लोबल लॉन्च के साथ ही Mi Notebook भारत में भी लॉन्च हो रहा है.
हालांकि कंपनी ने फिलहाल ये साफ नहीं किया है कि ये मॉडल कौन सा होगा. कंपनी ने कहा है कि Mi Notebook इंडिया Exclusive होगा और भारत में कंपनी का ये पहला नोटबुक होगा.
Xiaomi इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने कहा है कि ये लैपटॉप मेड इन इंडिया होगा. 11 जून को इसे लॉन्च किया जाएगा.
Xiaomi ने कहा है कि Mi Notebook को शुरुआत में इंटरनेशनल मार्केट से इंपोर्ट किया जाएगा और एक बार डिमांड बढ़ गई तो कंपनी इसे भारत में ही बनाने पर विचार कर सकती है.
शुरुआत में कंपनी पतले और हल्के लैपटॉप के साथ गेमिंग कैटिगरी के लैपटॉप के सेग्मेंट पर ध्यान दे रही है, क्योंकि ये दोनों कैटिगरी कस्टमर्स द्वारा ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं.
इस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन्स क्या होंगे ये साफ नहीं है, लेकिन मुमकिन है कंपनी इसे भारत में आक्रामक कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है. शुरुआत में इसे डिस्काउंट रेट पर भी पेश किया जा सकता है.