Advertisement

भारत में कल लॉन्च होगा Xiaomi का रोबोट क्लीनर, खुद से करेगा घर की सफाई

Xiaomi Mi Robot Vacuum Cleaner भारत में कल लॉन्च हो रहा है. अब इसे कंपनी सिर्फ चीन में बेचती थी. इसकी बिक्री ऑनलाइन शुरू हो सकती है.

Mi Robot Vacuum Cleaner Mi Robot Vacuum Cleaner
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

चीनी टेक कंपनी Xiaomi कल यानी 17 अप्रैल को भारत में Mi Robot Vaccum क्लीनर लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने एक टीजर जारी किया है.

Mi India ने अपने ट्विटर हैंडल से टीजर के तौर पर एक शॉर्ट वीडियो पोस्ट किया है. इस ट्वीट में लिखा है, 'आप दिन भर में कितने टाइम हाउस क्लीन करते हैं? क्या हो अगर बिना क्लीन किए ही आप क्लीन कर लें'

Advertisement

कंपनी ने कहा है कि कल स्मार्ट क्लीनिंग सॉल्यूशन लॉन्च किया जा रहा है. हालांकि कंपनी ने इस प्रोडक्ट का नाम तो नहीं बताया है, लेकिन 2016 में चीन में कंपनी ने वैक्यूम क्लीनर लॉन्च किया था.

Mi Robot Vaccum क्लीन अब तक चीन में ही मिलता है. इसमें दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें लेजर डिस्टेंस सेंसर दिया गया है जो फ्लोर की आस पास की चीजों को स्कैन करता है. इसमें साइमलटेनियस लोकलाजेशन एंड मैपिंग यानी SLAM ऐल्गोरिद्म दिया गया है.

SLAM होने की वजह से ये घर के लेआउट का एक तरह से खाका तैयार कर लेता है. Mi Robot Vaccum Cleaner में 12 सेंसर्स दिए गए हैं. इसे आप Mi Home ऐप से भी कंट्रोल कर सकते हैं.

Mi Robot Vaccum क्लीनर में 5,200mAh की बैटरी दी गई है. इससे ये लगभग 2.5 घंटे तक हाउस क्लीन कर सकता है. चीन में इसकी कीमत CNY 1,799 (लगभग 19,500 रुपये) है. इसमें कई अलग अलग मोड्स दिए गए हैं जिन्हें आप सेलेक्ट कर सकते हैं.

Advertisement

इन मोड्स में स्वीपिंग एंड मॉपिंग, स्वीपिंग ऑनली, मॉपिंग ऑनली जैसे मोड्स शामिल हैं. गौरतलब है कि भारत में इस समय लॉकडाउन चल रहा है, लेकिन 20 तारीख से कई सेक्टर्स से लॉकडाउन हटा लिया जाएगा. उम्मीद है कंपनी इसकी बिक्री 20 अप्रैल से Mi.com से शुरू करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement