
चीनी टेक कंपनी Xiaomi भारत में नए स्मार्ट होम डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू किए हैं. इस इन्वाइट में एक टीवी दिख रहा है. कंपनी इस इवेंट में नया Mi TV लॉन्च कर सकती है.
फिलहाल भारतीय मार्केट में Xiaomi का Mi TV 55 इंच तक मिलता है. इस बार कंपनी 70 इंच का टीवी लॉन्च कर सकती है. चीन में 70 इंच का MI TV पहले से ही मिलता है. हालांकि हाल ही में Xiaomi के सब ब्रांड Redmi के तहत भी 70 इंच का TV लॉन्च किया गया है, लेकिन फिलहाल भारत में ये Redmi TV लॉन्च नहीं किया जाएगा.
Redmi के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने ये साफ कर दिया है कि Redmi TV को भारत में लॉन्च करने में समय लगेगा और इसे भारत में जल्दी नहीं लॉन्च किया जाएगा. मीडिया इन्वाइट के मुताबिक 17 सितंबर को कंपनी Mi TV सहित स्मार्ट होम डिवाइस भी लॉन्च कर सकती है.
Xiaomi India मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने कहा है, 'भारत में सबसे बड़े स्मार्ट होम डिवाइस लॉन्च के लिए तैयार हो जाएं. ये इंटेलिजेंट डिवाइसेज आपके घर को और भी स्मार्ट बना देंगे’
उम्मीद की जा रही है कि कंपनी 17 सितंबर के इस इवेंट के दौरान Mi Band 4 भी लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा Mi door bell, Mi Vacuum cleaner जैसे प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए जा सकते हैं. हालांकि कंपनी ने किसी डिवाइस के बारे में अभी नहीं बताया है.
भारत में MI TV को काफी कम समय में अच्छा रेस्पॉन्स मिला है और कंपनी इस सेग्मेंट में आगे है. इसलिए कंपनी इस रेस में बने रहने के लिए और बड़ा टीवी लॉन्च करने की तैयारी में है. इसके अलावा शाओमी न धीरे धीरे भारत में अपनी छवी स्मार्टफोन ब्रांड से हट कर भी बनाई है और कई प्रॉड्क्ट्स लॉन्च किए हैं.