Advertisement

OLX और Quickr के अलावा भी हैं पुराने गैजेट्स बेचने वाली वेबसाइट्स

पुराने गैजेट्स यानी ई-कचरा को घर में इकठ्ठा करने से अच्छा है आप इसे बेच दें, इसके लिए आपको पैसे भी मिल जाएंगे.

ई-कचरा ई-कचरा
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

पुराने सामान और गैजेट्स बेचने के लिए आप Olx या Quickr पर जाते होंगे. लेकिन अगर आपके गैजेट्स पुराने हैं और चालू हालत में नहीं है तो क्या करेंगे ? क्योंकि OLX जैसी वेबसाइट्स पर खराब सामान लेने वाले तो आपको नहीं ही मिलेंगे. अगर मिल जाएं तो अच्छी बात है.

देश में कई वेबसाइट्स हैं जो आपके खराब सामान के बदले आपको कैश और गिफ्ट्स देती हैं. ऐसा करके उन्हें और कस्टमर्स को तो फायदा होता ही है, और उनका दावा है कि यह पर्यावरण के लिए भी फायदेमेंद है.

Advertisement

Karmacycling.com
यह वेबसाइट काफी दिलचस्प है, यहां आपको बताया जाएगा कि यह वेबसाइट काम कैसे करती है. आप अपने खराब सामान के लिए पिक अप शेड्यूल करा सकते हैं. इस वेबसाइट की तरफ से आपके गैजेट्स का फ्री पिकअप होगा और इसके बदले में आपको पैसे या गिफ्ट दिए जाएंगे. यहां आप पुराने लैपटॉप, स्मार्टफोन, फीचर फोन और टैबलेट बेच सकते हैं.

Yourenew.com
पुराने और खराब गैजेट् को बेचने के लिए यह अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इस वेबसाइट पर एक सर्च बॉक्स मिलेगा, आपको जो सामान बेचना है आपको यहां सर्च करना होगा. यहां लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन, कैमरा और एमपी3 प्लेयर्स जैसे सामान बेच सकते हैं. यहां आपको बताना होगा कि आपकी डिवाइस कैसी कंडिशन में इसके हिसाब से इनके दाम लगाए जाते हैं.

Atterobay.com
यह वेबसाइट भी कमोबेश दूसरी वेबसाइट की तरह ही है. जो गैजेट्स बेचने हैं उन्हें सर्च करें. गैजेट्स की कंडिशन्स के लिहाज से इसकी कीमत तय की जाएगी. अगर डिवाइस पूरी तरह से खराब है फिर भी आपको कुछ पैसे दिए जाएंगे.

Advertisement

इन वेबसाइट्स की खास बात यह है कि OLX या Quikr की तरह यहां आपको दूसरे खरीदारों पर डिपेंड नहीं रहना होगा. वेबसाइट अपनी तरफ से आपके डिवाइस घर से मंगा लेगी और डिमांड ड्राफ्ट या बैंक अकाउंट के जरिए आपको पैसे दे दिए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement