Advertisement

YouTube Premium और YouTube Music Premium का नया ऑफर

YouTube Music Premium और YouTube Premium में एक नया ऑफर है. इसके तहत स्टूडेंट्स को सब्सक्रिप्शन में छूट मिलेगी. 

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

YouTube Music Premium और YouTube Premium सर्विस भारत में कुछ समय पहले गूगल ने शुरू किया है.  इसी साल मार्च में इसे शुरू किया गया था. कंपनी ने शुरुआत में प्रोमोशन के तौर पर तीन महीने की सब्सक्रिप्शन फ्री देने का ऐलान किया था.  

कंपनी ने अब इसे लेकर नए प्लान का ऐलान किया है. इसके तहत स्टूडेंट्स को YouTube Music Premium और YouTube  Premium की सब्सक्रिप्शन सस्ते में मिलेगा. इस प्लान के आने के बाद स्टूडेंट्स इसे 59 रुपये हर महीने में स्बक्राइब कर सकते हैं. YouTube प्रीमियम को 79 रुपये में सब्स्क्राइब किया जा सकता है.

Advertisement
इस सब्सक्रिप्शन के तहत स्टूडेंट्स म्यूजिक डाउनलोड कर सकते हैं, सुन सकते हैं और जाहिर है इसे स्ट्रीम कर सकते हैं. खास बात ये है कि इस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन से आपको कोई विज्ञापन नहीं मिलेंगे. न ही विडीयो में और न ही म्यूजिक में.

गूगल ने एक शर्त रखी है. इस स्ट्रीमिंग सर्विस के तहत हर स्टूडेंट को ये ऑफर नहीं मिलेगा. इसके आपको किसी भी कॉलेज में फुल टाइम स्टूडेंट होना होगा और इसके लिए SheerID के जरिए अपनी वेरिफिकेशन करानी होगी.

अगर आप योग्य हैं तो तो ये प्लान चार साल तक के लिए ले सकते हैं. हालांकि हर साल आपको सब्सक्रिप्शन रिन्यू कराना होगा और इसके लिए हर साल आपको वेरिफिकेशन होगी, ताकि कंपनी को ये पता चल सके कि आप अब तक स्टूडेंट ही हैं.

गौरतलब है कि यूट्यूब की इस प्रीमियम सब्क्रिप्शन के बाद से लोग इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. मुमकिन है इससे दूसरे मौजूदा म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेयर्स की डिमांड कम हो सकती है. ऐसा भी मुमकिन है कि दूसरी कंपनियां अपने प्लान में बदलाव करें और आकर्षक ऑफर्स लॉन्च करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement