Advertisement

टेक डील्स

50MP कैमरे वाले Redmi के 5G फोन पर डिस्काउंट, 800 रुपये खर्च कर लाएं घर, Amazon पर है ऑफर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST
  • 1/6

Amazon पर Smartphone Upgrade Days Sale चल रही है. 7 फरवरी से शुरू हुई Amazon Sale 11 फरवरी तक चलेगी, जिसमें विभिन्न स्मार्टफोन पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप एक अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो Redmi Note 11T 5G एक अच्छा ऑप्शन है. आइए जानते हैं इस पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.

  • 2/6

Redmi Note 11T 5G स्मार्टफोन में 6.6-inch की full-HD+ (1,080x2,400 pixels) स्क्रीन मिलती है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन के साथ आती है. फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है.

  • 3/6

फोन में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है, जो Mali-G57 MC2 GPU और 8GB तक RAM के साथ आता है. इसमें रैम बूस्टर फीचर भी मिलता है. स्मार्टफोन में 128GB क स्टोरेज मिलता है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं.

Advertisement
  • 4/6

हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस लगा है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. फोन Android 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करता है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

  • 5/6

Redmi Note 11T 5G को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें IP53 रेटिंग मिलती है. फोन का वजन 195 ग्राम है.

  • 6/6

Redmi Note 11T 5G तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 6GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. फोन पर 1750 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. ये ऑफर Bank of Baroda क्रेडिट कार्ड पर है. इसके अलावा आप सिर्फ 800 रुपये की शुरुआती EMI पर भी इसे Amazon से खरीद सकते हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement