Airtel, Jio और Vi के कई ऐसे प्रीपेड प्लान्स हैं जो डेली 1.5GB और 2GB डेटा देते हैं. इस प्लान्स की कीमत 300 रुपये के अंदर है. इसमें अनलिमिटेड कॉल्स और SMS बेनिफिट्स भी यूजर्स को दिए जाते हैं. ज्यादातर प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिन की होती है. यहां आपको ऐसे ही कुछ प्लान्स के बारे में बता रहे हैं.
Airtel
Airtel के 249 रुपये, 279 रुपये और 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स डेली 1.5GB डेटा के साथ आते हैं. इनकी वैलिडिटी 28 दिन की है. इसके साथ इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉल और डेली 100SMS भी दिए जाते हैं. इसमें यूजर्स को Amazon Prime Video Mobile Edition का ऐक्सेस भी मिलता है.
289 रुपये के प्लान में Zee5 Premium का सब्सक्रिप्शन एक महीने के लिए मिलता है. इन प्लान्स के साथ यूजर्स को AirtelXstream का सब्सक्रिप्शन, फ्री हेलोट्यून और Wynk music का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.
Airtel यूजर्स डेली 2GB डेली डेटा के लिए 298 रुपये का प्लान ले सकते हैं. इसमें अनलिमिटेड कॉल और रोज 100SMS भी शामिल है. इस प्लान के साथ यूजर्स को Bharti Axa लाइफ इंश्योरेंस भी दिया जाता है. इस प्लान के साथ Fastag पर 150 रुपये का कैशबैक मिलता है.
Jio
Jio का 199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान डेली 1.5GB डेटा के साथ आता है. इसमें यूजर्स को टोटल 42GB डेटा दिया जाता है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. 2GB डेली डेटा के लिए यूजर्स को 249 रुपये वाला प्लान लेना होगा. इस प्लान में ऊपर दिए गए सारे बेनिफिट्स मिलते हैं.
Vi
Vi का 249 रुपये का प्रीपेड प्लान डेली 1.5GB डेटा देता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होती है. इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉल और डेली 100SMS भी शामिल है. इस प्लान के साथ यूजर्स को Vi movies and TV का ऐक्सेस भी मिलता है.
कंपनी ने हाल ही में Viacom 18 के साथ पार्टनरशिप कर यूजर्स को Voot Select को ऐक्सेस देने लगी है. इस प्लान के साथ वीकेंड डेटा रोल ओवर बेनिफिट और 5GB एक्सट्रा डेटा दिया जाता है अगर ऐप से रिचार्ज किया जाता है. Vi यूजर्स डेली 2GB डेली डेटा के लिए 299 रुपये का प्रीपेड प्लान ले सकते हैं.