Amazfit अपनी कुछ स्मार्टवॉच पर डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. अगर आप बजट स्मार्टवॉच खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इन डील्स को देख सकते हैं. कंपनी ने जानकारी दी है कि पॉपुलर Amazfit GTS 2 Mini, Bip U Pro और BIP U पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. ऑफर का फायदा ग्राहक Amazon, Flipkart और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ले पाएंगे.
Amazon और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर Amazfit ब्रांड डेज सेल लाइव है. ये सेल 12 सितंबर तक जारी रहेगी. Amazfit GTS 2 mini केवल ऐमेजॉन पर उपलब्ध है. वहीं, BIP U और BI U Pro को फ्लिपकार्ट पर लाइव किया गया है.
Amazfit GTS 2 Mini की बात करें तो इसे Amazon और Amazfit वेबसाइट पर सेल के दौरान 6,999 रुपये की जगह 6,799 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. ये ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और PAI हेल्थ असेसमेंट सिस्टम के साथ आती है.
Amazfit BIP U Pro को भारत में 4,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. फिलहाल ये वॉच सेल के दौरान 4,799 रुपये में उपलब्ध है. वॉच के फीचर्स की बात करें तो इसमें 320x302 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.43-इंच HD लार्ज TFT-LCD डिस्प्ले, बिल्ट-इन Alexa और GPS मिलता है.
इसी तरह Amazfit BIP U की बात करें इसे भारत में 3,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. हालांकि, सेल के दौरान ये वॉच 3,799 रुपये में उपलब्ध है. ये वॉच बिल्ट-इन Alexa, बिल्ट-इन GPS, 1.43-इंच HD लार्ज TFT-LCD कलर डिस्प्ले और 60+ स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है.
इन सबके अलावा इस वॉच में ग्राहकों को बायोट्रैकर, 2 PPG, OxygenBeats, Somnus Care, 5 ATM वाटर-रेसिस्टेंस, वुमन्स हेल्थ ट्रैकर और PAI जैसे फीचर्स मिलते हैं.