Advertisement

टेक डील्स

Amazon पर शुरू हुई नई सेल, सस्ते-महंगे स्मार्टफोन्स के अलावा TV पर भी भारी छूट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST
  • 1/6

ई-कॉमर्स साइट Amazon ने Mobile and TV Savings Days सेल की घोषणा भारत में कर दी है. Amazon की इस नई सेल में Smart TV, स्मार्टफोन और दूसरे एक्सेसरीज पर कई डील्स और ऑफर्स दिए जा रहे हैं. 

  • 2/6

कस्टमर्स OnePlus, Xiaomi, Samsung, Oppo, Tecno, Vivo और Realme जैसे पॉपुलर ब्रांड्स पर इंस्टैंट 10 परसेंट का डिस्काउंट ले सकते हैं. Amazon Mobile and TV Savings Days Sale 10 जनवरी तक चलेगी. 

  • 3/6

कस्टमर्स को Citi Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट 1000 रुपये तक दिया जाएगा. इसके अलावा Citi Bank क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 1250 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा.

Advertisement
  • 4/6

Amazon कई प्रोडक्ट्स पर एक्सचेंज ऑफर और स्मार्टफोन्स पर No-Cost EMI भी 12 महीने तक के लिए दे रहा है. इसके अलावा Amazon Prime मेंबर्स को 6 महीने तक फ्री-स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑप्शन और 3-महीने तक No Cost EMI HDFC Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर दिया जा रहा है. 

  • 5/6

Amazon के इस सेल में आप कई स्मार्टफोन्स जैसे Tecno Spark 8T, Tecno Spark 8 Pro, OnePlus Nord CE, OnePlus Nord 2, Samsung S20 FE 5G, Mi 11X, Xiaomi 11 Lite NE 5G, Redmi Note 10S, Redmi Note 10 Lite, Oppo F19 Pro+ और Vivo V21 पर ऑफर का फायदा ले सकते हैं. 

  • 6/6

Amazon ये भी दावा कर रहा है कि ये 12 जनवरी तक फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को Premium Phones Party Event में सबसे कम कीमत पर बेच रहा है. यूजर्स को फ्लैगशिप फोन पर 40 परसेंट तक का ऑफ और Amazon Coupons के साथ एक्स्ट्रा 5000 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement