अगर आप अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड करने की सोच रहे हैं तो आप Apple iPhone की ओर जा सकते हैं. अभी Apple iPhone 12 को काफी कम कीमत पर बेचा जा रहा है. इसे कंपनी की ऑफिशियल रिसेलर IndiaiStore पर सस्ते में बेचा जा रहा है.
Apple iPhone 12 को अभी काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसके लिए आपको अपफ्रंट छूट, बैंक डिस्काउंट, कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाना होगा. इन सभी डिस्काउंट के साथ आप Apple iPhone 12 को केवल 37,900 रुपये में खरीद सकते हैं.
अभी Apple iPhone 12 को IndiaiStore पर 65,990 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है. हालांकि, रिटेलर इस पर 5,000 रुपये का कैशबैक दे रहे हैं. ये कैशबैक Kotak Mahindra बैंक, ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के अलावा SBI Bank के क्रेडिट कार्ड पर दिया जा रहा है.
इसके बाद कस्टमर्स अपने पुराने स्मार्टफोन को इस फोन के बदले एक्सचेंज कर सकते हैं. इस छूट के बाद Apple iPhone 12 पर बंपर डिस्काउंट मिलेगा. हालांकि, एक्सचेंज ऑफर में डिस्काउंट की वैल्यू आपके फोन की कंडीशन और मॉडल पर डिपेंड करती है.
आपको बता दें कि कस्टमर्स पुराने Apple iPhone XR 64GB के लिए 18,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर ले सकते हैं. IndiaiStore पार्टनर वेबसाइट जैसे Cashify.in या Servify पर ट्रेड इन का फायदा उठाया जा सकता है.
यानी iPhone 12 पर टोटल आप 28,000 रुपये का डिस्काउंट ले सकते हैं. इसे डिस्काउंट के बाद इसे 37,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. iPhone 12 में A14 Bionic Chip थर्ड जेनरेशन न्यूरल इंजन के साथ दिया गया है.