अगर आप Apple iPhone 13 लेने की सोच रहे हैं तो आज काफी बढ़िया मौका है. Amazon पर iPhone 13 की कीमत में कटौती की गई है. यानी अभी iPhone 13 को भारी डिस्काउंट के साथ ई-कॉमर्स साइट Amazon पर उपलब्ध करवाया गया है.
अभी Amazon पर iPhone 13 को 74,900 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है. इस स्मार्टफोन को भारत में 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. लेकिन कस्टमर्स इसको 11,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.
iPhone 13 को ICICI, Kotak और SBI के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 6000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. इस कैशबैक के साथ iPhone 13 के 128GB वैरिएंट को 68,900 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है. ICICI बैंक के डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर भी 6000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
कस्टमर्स इस डिस्काउंट का फायदा दूसरे वैरिएंट पर भी ले सकते हैं. यानी iPhone 13 के 256GB वैरिएंट और 512GB वैरिएंट को भी डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है. आप iPhone 13 के 256GB वैरिएंट को आप 78,900 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि 512GB वैरिएंट को 98,900 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Amazon के अनुसार कस्टमर्स को ये कैशबैक उनके क्रेडिट कार्ड या बैंक अकाउंट में फोन खरीदने के 90 दिन के अंदर मिल जाएगा. इसके अलावा iPhone 13 पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. जिसका फायदा उठाकर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर सकते हैं.
कस्टमर्स को 15,350 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. एक्सचेंज वैल्यू आपके फोन के कंडीशन पर डिपेंड करेगी. Flipkart पर भी iPhone 13 को डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है.