अगर आप अपने के लिए एक नया स्मार्टवॉच या फिटनेस ट्रैकर लेना चाहते हैं तो ये बढ़िया मौका है. Amazon Great Indian Festival सेल में इन डिवाइस पर काफी डिस्काउंट दिया जा रहा है. यहां पर आपको 5,000 रुपये के अंदर मिलने वाले स्मार्टवॉच और फिटनेस ट्रैकर के बारे में बता रहे हैं.
Amazfit Bip U Pro
Amazfit Bip U Pro को ऐमेजॉन पर 3,999 रुपये में बेचा जा रहा है. ये हार्ट रेट ट्रैकिंग और SpO2 मॉनिटरिंग फीचर के साथ आती है. इसमें 1.43-इंच टच स्क्रीन दिया गया है. इसमें 230mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है ये 9 दिन तक चलती है.
Noise ColorFit Pro 3
Noise ColorFit Pro 3 को अभी ऐमेजॉन पर 3,299 रुपये में बेचा जा रहा है. इसमें 1.55-इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. ये 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर के साथ आती है.
Mi Smart Band 5
Mi Smart Band 5 को अभी ऐमेजॉन पर 1,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इसमें 1.1-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 125mAh बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा ये सिंग चार्ज पर 14 दिन तक चलती है.
Realme Smart Watch 2 Pro
Realme Smart Watch 2 Pro की कीमत ऐमेजॉन पर 3,999 रुपये रखी गई है. इसमें 1.75-इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसमें हार्ट रेट ट्रैकिंग और SpO2 मॉनिटर दिया गया है. कंपनी का दावा है ये सिंगल चार्ज पर 14 दिन चलती है.
huami Amazfit GTS
huami Amazfit GTS को ऐमेजॉन नहीं फ्लिपकार्ट पर 5,000 रुपये से कम में बेचा जा रहा है. इसमें 1.65-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी का दावा है इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 14 दिन तक चलती है.