Advertisement

टेक डील्स

BSNL के कई प्लान्स में किए गए बदलाव, अब इन प्लान्स पर ज्यादा डेटा और वैलिडिटी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST
  • 1/6

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) की वैलिडिटी 5 दिन के लिए बढ़ा दी है. ये नई वैलिडिटी आज से लागू हो गई है. अब BSNL 198 रुपये के प्रीपेड प्लान पर 50 दिन की वैलिडिटी देगा. BSNL ने अपने 499 रुपये वाले प्लान को भी रिवाइज किया है. इसमें अब रोज 2GB डेटा दिया जा रहा है.

  • 2/6

BSNL के 198 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में रोज 2GB डेटा दिया जा रहा है. BSNL इस प्लान के साथ Lokdhun कंटेंट भी आज से दे रहा है. हालांकि इस प्लान से पहले से मौजूद BSNL Tunes को हटा दिया गया है. 


  

  • 3/6

BSNL यूजर्स इस प्लान को टॉप-अप, ऑनलाइन रिचार्ज या सेल्फ केयर से एक्टिवेट कर सकते हैं. ये प्लान पहले से मौजूद यूजर्स के अलावा नए प्रीपडे मोबाइल कस्टमर को भी दिया जाएगा. BSNL ने 499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को भी रिवाइज किया है. इस प्लान में अब रोज 2GB डेटा दिया जा रहा है. इसके लिए कस्टमर को इसके अलावा और किसी रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं है. 
 

Advertisement
  • 4/6

BSNL के 499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS रोज भी दिए जा रहे हैं. इस प्लान के साथ यूजर्स को 90 दिन के लिए Zing Music ऐप का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है. 
 

  • 5/6

इसके अलावा BSNL ने अंडमान और निकोबार सर्किल के लिए भी एक नए ब्रॉडबैंड प्लान की घोषणा की है. इस प्लान में यूजर को 499 रुपये में 10Mbps की डाउनलोड स्पीड 40GB तक दी जाती है. इसके बाद स्पीड घटकर 512Kbps हो जाती है. इस प्लान को नए और पुराने दोनों यूजर्स ले सकते हैं. 
 

  • 6/6

BSNL ने हाल ही में 100 रुपये के अंदर आने वाले वाउचर्स को भी रिवाइज किया था. BSNL का 98 रुपये वाला स्पेशल टैरिफ वाउचर डेली 2GB डेटा देता है. इसके बाद स्पीड घटकर 40 Kbps हो जाती है. इसी तरह 97 रुपये का प्रीपेड प्लान डेली 2GB डेटा देता है लेकिन डेटा खत्म हो जाने के बाद स्पीड 80 Kbps हो जाती है.  

Advertisement
Advertisement
Advertisement