ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर Flagship Fest सेल चल रही है. ये सेल 15 अप्रैल तक चलेगी. Flipkart Flagship Fest सेल में बायर्स को फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को ऑफर में खरीदने का मौका दिया जा रहा है. इस सेल में Apple, Samsung, Vivo, Xiaomi और दूसरे ब्रांड्स के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं.
Flipkart ने Bajaj Finserv के साथ पार्टनरशिप करके स्मार्टफोन खरीदारी पर no-cost EMI का ऑप्शन भी दे रहा है. यहां हम आपको कुछ चुनिंदा डील्स बता रहे हैं. इस डील्स का फायदा उठा कर आप फ्लैगशिप स्मार्टफोन काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं.
Apple iPhone 11
Apple iPhone 11 के बेस वेरिएंट को 48,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इस हैंडसेट को 7,840 रुपये प्रति महीने no-cost EMI पर भी लिया जा सकता है.
Motorola Razr 5G
Motorola Razr 5G को 1,49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब इसे फ्लिपकार्ट पर सेल में सिर्फ 99,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये फोन फ्लिप डिजाइन के साथ आता है. इसे No-cost EMI ऑफर के तहत 16,670 रुपये प्रत्येक महीने देकर लिया जा सकता है.
LG Wing
अगर आप डुअल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन चाहते हैं तो आप LG Wing ले सकते हैं. इसमें डुअल OLED swivel डिस्प्ले दिया गया है. इसकी कीमत 80,000 रुपये है लेकिन ऑफर में इसे केवल 29,999 में खरीदा जा सकता है. इस फोन की नो कॉस्ट EMI 5,000 रुपये महीने से शुरू होती है.
Oppo Reno 5 Pro 5G
Oppo Reno 5 Pro 65-watt फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इस स्मार्टफोन को ऑफर में 39,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन की EMI 3,000 रुपये प्रति महीने से शुरू होती है.
Xiaomi Mi 10T
Xiaomi Mi 10T में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसे फ्लिपकार्ट पर सेल में 25,499 में बेचा जा रहा है.