Amazon और Flipkart पर सेल चल रही है. सेल में स्मार्टफोन्स और दूसरे प्रोडक्ट्स पर काफी बढ़िया ऑफर्स दिए जा रहे हैं. एंड्रॉयड फोन के अलावा इस सेल में iPhones की कीमत में भी भारी कटौती की गई है. Amazon Prime Day सेल और Flipkart Big Saving Days सेल दोनों में ही नए iPhone पर डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं.
iPhone 12
अगर आप iPhone 12 लेना चाहते हैं तो ये सही टाइम है. iPhone 12 के बेस वेरिएंट को 67,999 रुपये में बेचा जा रहा है. बेस वेरिएंट में 64GB की मेमोरी दी गई है. जबकि 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 72,999 रुपये में बेचा जा रहा है. अगर आप के पास HDFC Back का कार्ड हैं तो आप इसे और भी ज्यादा डिस्काउंट पर पा सकते हैं.
iPhone 12 Mini
iPhone 12 Mini के 64GB वेरिएंट को 57,999 रुपये में बेचा जा रहा है. 5G iPhone लाइनअप में अगर आप अफोर्डेबल स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो iPhone 12 Mini की ओर जा सकते हैं. इसमें भी A14 Bionic चिप दिया गया है. 128GB वेरिएंट को 62,999 रुपये में बेचा जा रहा है. जबकि 256GB वेरिएंट को 72,999 रुपये में बेचा जा रहा है.
iPhone 11
iPhone 11 को अभी सेल में 47,999 रुपये में बेचा जा रहा है. ये कीमत इसके 64GB वेरिएंट के लिए है. 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस वेरिएंट को 52,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इसमें A13 Bionic चिप दिया गया है.
iPhone XR
फ्लिपकार्ट पर iPhone XR को 37,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. इसके साथ चार्जर भी दिया जाता है. इसके लिए कोई एडिशन पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. iPhone XR का 128GB वेरिएंट 42,999 रुपये में सेल किया जा रहा है.
iPhone SE
iPhone SE की शुरूआती कीमत 28,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत इसके 64GB वेरिएंट के लिए है. इसके 128GB वेरिएंट के लिए आपको 33,999 रुपये देने होंगे. अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो iPhones फैमली में एंट्री के लिए iPhone SE से शुरूआत की जा सकती है. ये दिखता iPhone 8 जैसा है लेकिन इसमें iPhone 11 का ही चिप दिया गया है.