Advertisement

टेक डील्स

इस दिन से फिर शुरू होगी Flipkart बिग सेविंग डेज सेल, स्मार्टफोन्स और दूसरे प्रोडक्ट्स पर भारी छूट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST
Flipkart Sale
  • 1/6

Flipkart ने फिर से Big Saving Days सेल की घोषणा की है. डेट को लेकर अभी Flipkart ने कुछ नहीं बताया है लेकिन इसको लेकर एक बैनर लगाया है. इस बैनर पर कमिंग सून लिखा है. सेल के दौरान कंपनी कई प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट देगी. इसके अलावा कुछ बैंक के कार्ड होल्डर को भी एक्सट्रा डिस्काउंट दिया जाएगा. 

Flipkart Sale
  • 2/6

Flipkart Big Saving Days सेल में Axis और ICICI बैंक के कार्ड होल्डर को सेल के दौरान 10 परसेंट का एक्सट्रा डिस्काउंट दिया जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले अभी हाल ही में Flipkart Big Saving Days सेल का आयोजन किया गया था. इस सेल को दोबारा फिर से लाया जा रहा है.

Flipkart Sale
  • 3/6

इसको लेकर कंपनी ने ऑफिशियली डेट की घोषणा नहीं की है लेकिन गूगल सर्च करने पर इसके SEO टाइटल से इसके बारे में जानकारी मिल जाती है. 

Advertisement
  • 4/6

SEO टाइटल के अनुसार Big Saving Days सेल 6 अगस्त से शुरू होगी और 10 अगस्त तक चलेगी. Flipkart Plus Members इस डील्स को 24 घंटे पहले से एक्सेस कर सकेंगे. Flipkart Big Saving Days सेल को लेकर एक माइक्रोसाइट भी बनाई गई है. 

  • 5/6

इस माइक्रोसाइट के अनुसार इसमें क्रेजी डील्स जैसे स्पेशल जोन्स भी होंगे. ये 12 AM, 8 AM और 4 PM को रिफ्रेश होगा. इसके अलावा दूसरे जोन्स में रश आवर्स और टिक टॉक डील्स शामिल हैं. बाय मोर, सेव मोर ऑफर में डिस्काउंट के साथ एडिशनल फ्री प्रोडक्ट्स भी दिए जा सकते हैं.

  • 6/6

सेल के दौरान कंपनी मोबाइल, टैबलेट्स पर ऑफर देगी. इल्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 80 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जाएगा जबकि टीवी और एप्लायंसेस पर 75 परसेंट तक का ऑफ कंपनी देगी. इसमें कपड़ों पर भी 80 परसेंट तक का ऑफ दिया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement