Flipkart Mobiles Bonanza सेल की शुरूआत हो गई है. Flipkart Mobiles Bonanza सेल में कस्टमर्स डिस्काउंटेड प्राइस पर स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. इसके अलावा इस सेल में बैंक कार्ड्स पर डिस्काउंट, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर्स दिए जा रहे हैं.
Flipkart Mobiles Bonanza सेल की शुरूआत 21 जून से हो गई है और 24 जून तक चलेगी. इस सेल में कई स्मार्टफोन्स पर शानदार डील्स दिए जा रहे हैं. इस सेल मे कस्टमर्स Apple iPhones, Mi 10T, Poco X3 Pro और Realme Narzo Pro 30 को काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. इन मॉडल्स के अलावा कंपनी ने कहा लगभग 20 ब्रांड्स के फोन पर छूट दी जा रही है.
iPhone 11
Flipkart इस सेल में Apple iPhones के मॉडल्स पर डिस्काउंट दे रहा है. इसमें iPhone 11 (64GB) पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस सेल में iPhone 11 (64GB) को केवल 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी ओरिजिनल कीमत भारत में Apple Store पर 54,900 रुपये है.
Poco X3 Pro
अगर आप 20,000 रुपये के सेगमेंट में एक एंड्रॉयड फोन लेना चाहते हैं तो आप Poco X3 Pro की ओर जा सकते हैं. इसके बेस वेरिएंट को सेल के दौरान 16,999 रुपये में बेचा जा रहा है. ये इसकी ओरिजिनल कीमत से 2,000 रुपये कम है. इसी तरह Poco M3 को इस सेल में 10,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Realme Narzo 30A
Realme Narzo 30A एक बजट स्मार्टफोन है. इसे 10,000 रुपये के सेगमेंट में उतारा गया था. इसके बेस वेरिएंट में 3GB RAM रैम दिया गया है. इसकी कीमत इस सेल में 8,249 रुपये रखी गई है.
Infinix Hot 10S
10,000 रुपये के कम में अगर आप स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आप Infinix Hot 10S की ओर भी जा सकते हैं. इसे इस सेल में डिस्काउंटेड प्राइस पर बेचा जा रहा है. इस स्मार्टफोन पर 500 रुपये की छूट दी जा रही है. इस छूट के साथ 9,499 में खरीदा जा सकता है.
iPhone XR
iPhone XR को भी काफी लोग पसंद करते हैं. इससे कई यूजर्स iOS का मजा पहली बार ले सकते हैं. इस स्मार्टफोन को सेल में 41,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी ओरिजिनल कीमत 47,900 रुपये रखी गई है.