Advertisement

टेक डील्स

Flipkart मानसून धमाका सेल: स्मार्ट टीवी पर बंपर डिस्काउंट, 52% तक सस्ते में खरीद सकते हैं

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST
  • 1/6

Flipkart पर पांच दिन चलने वाले Monsoon Dhamaka Sale की शुरूआत हो चुकी है. इस सेल में कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इसमें स्मार्ट TV पर भी डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं. यहां आपको इसे सेल में मिलने वाले कुछ बेहतरीन डील्स के बारे में बता रहे हैं. 

  • 2/6

LG 43-इंच full HD LED स्मार्ट TV

LG 43-इंच full HD LED स्मार्ट TV पर इस सेल में 9,991 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. Monsoon Dhamaka सेल में इस टीवी को केवल 30,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी ओरिजिनल कीमत 40,990 रुपये है. ये टीवी लगभग सभी मेजर OTT प्लेटफॉर्म्स को सपोर्ट करता है. 
 

  • 3/6

iFFALCON by TCL 55-इंच 4K LED स्मार्ट Android TV


इस सेल में iFFALCON by TCL 55-इंच 4K LED स्मार्ट Android TV पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसकी ओरिजिनल कीमत 70,990 रुपये है लेकिन इस सेल में इसे मात्र 33,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इसपर 36,991 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें 4K UHD पैनल HDR10 और माइक्रो डिमिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है. 

Advertisement
  • 4/6

Nokia 43-इंच full HD LED स्मार्ट Android TV


Nokia 43-इंच full HD LED स्मार्ट Android TV को सेल में 25,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इसकी ओरिजिनल कीमत 39,999 रुपये है. इस पर 14,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये स्मार्ट टीवी Onky-पावर्ड स्पीकर्स के साथ आता है और एंड्रॉयड टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. 

  • 5/6

Vu Premium 43-इंच 4K LED स्मार्ट Android TV


Vu Premium 43-इंच 4K LED स्मार्ट Android TV को इस सेल में 30,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इसकी ओरिजिनल कीमत 50,000 रुपये है. यानी इस टीवी पर इस सेल में 19,001 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये टीवी एंड्रॉयड टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 60Hz 4K डिस्प्ले दी गई है. 

  • 6/6

Samsung Crystal 4K Pro 43-इंच 4K LED स्मार्ट TV


Samsung Crystal 4K Pro 43-इंच 4K LED स्मार्ट TV को सेल में 38,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इसकी ओरिजिनल कीमत 54,999 रुपये है. इसपर 15,901 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये टीवी सभी मेजर OTT प्लेटफॉर्म्स के सपोर्ट और वॉयस सर्च फीचर के साथ आता है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement