Advertisement

टेक डील्स

Flipkart Republic Day सेल में Asus Chromebook लैपटॉप्स पर भारी छूट, कीमत 16,990 रुपये से शुरू

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST
  • 1/6

Flipkart Republic Day sale अभी चल रही है. ये सेल 22 जनवरी तक चलेगी. इस सेल की शुरुआत 17 जनवरी से सबके लिए हुई थी. Flipkart Republic Day sale में स्मार्टफोन, टीवी और दूसरे प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

  • 2/6

Flipkart Republic Day सेल में लैपटॉप भी बंपर डिस्काउंट दिया जा रह है. इस सेल में Asus के लैपटॉप को सस्ते में बेचा जा रहा है. Flipkart की Republic Day सेल में Asus Chromebook C214 को केवल 1916 रुपये No Cost EMI पर 12 महीने तक के लिए लिया जा सकता है. 

  • 3/6

Flipkart सेल में कंपनी ASUS Chromebooks Flip C214, CX1101, C223, C423 (टच वैरिएंट) और C523 (टच एंड नॉन-टच वैरिएंट) पर अट्रैक्टिव ऑफर्स दे रही है. 

Advertisement
  • 4/6

इसके अलावा ICICI Bank के कार्ड होल्डर को 1,250 रुपये तक का 10 परसेंट इंस्टैंट डिस्काउंट दे रही है. Asus Chromebook C214 को सेल में केवल 22,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा है. पहले इस लैपटॉप की कीमत 24,990 रुपये थी. 

  • 5/6

सेल में Chromebook C223 को केवल 16,990 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है. इसे पहले 18,990 रुपये में बेचा जा रहा था. इसके अलावा Chromebook C423 (टच) को 23,490 रुपये में बेचा जा रहा है. 

  • 6/6

आपको बता दें कि ASUS Chromebooks Google के Chrome OS पर चलने वाला बजट-फ्रेंडली लैपटॉप है. इसमें Intel का प्रोसेसर यूज किया गया है. इसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन से सिमलेस सिंक एनेबल किया जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement