Flipkart ने अपने प्लेटफॉर्म पर प्लैगशिप फेस्ट, रियलमी डेज सेल और ऐपल डेज सेल जैसी कई सेल का आयोजन किया है. ये सेल लाइव हैं और इस दौरान कुछ प्रोडक्ट्स पर बड़ी छूट दी जा रही है. इन प्रोडक्ट्स Realme X7 Pro 5G जैसे स्मार्टफोन्स का नाम भी शामिल हैं.
Realme X7 Pro 5G को फ्लिपकार्ट पर 26,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. ये कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए है. भारत में इस स्मागर्टफोन को फरवरी में 29,999 रुपये में लॉन्च किया था. ये डिवाइस MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर, 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 4,500mAh की बैटरी और स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आती है.
इसी तरह फ्लिपकार्ट सेल में Samsung Galaxy S20 FE 4G पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 37,990 रुपये में सेल किया जा रहा है. ये कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए रखी गई है. इस फोन को 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. ये मिड-रेंज प्रीमियम फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 4,500mAh बैटरी के साथ आता है.
iPhone SE 2020 की बात करें तो इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर 31,999 रुपये में की जा रही है. वहीं, iQOO 3 24,990 रुपये में उपलब्ध है. Asus ROG Phone 3 को फ्लिपकार्ट पर 41,999 रुपये में लिस्ट किया गया है.
ROG Phone 3 को पहले यहां 49,999 रुपये में लिस्ट किया गया था. ये एक गेमिंग फोन है और इसमें स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर और 6,000mAh की बैटरी मिलती है. साथ ही इसमें डुअल फ्रंट फायरिंग स्पीकर्स भी मिलते हैं.
Google Pixel 4a पर भी फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. सेल में डिवाइस 31,999 रुपये की जगह 29,999 रुपये में उपलब्ध है. यानी प्लेटफॉर्म पर गूगल के इस स्मार्टफोन पर 3,000 रुपये की छूट दी जा रही है. ये फोन स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर के साथ आता है.