Advertisement

टेक डील्स

Independence Day सेल में Garmin और Amazfit की इन स्मार्टवॉच पर बंपर छूट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST
  • 1/6

अगर आप एक नई स्मार्टवॉच लेना चाहते हैं तो आपके पास काफी अच्छा मौका है. आज यानी 15 अगस्त को कई स्मार्टवॉच पर काफी छूट दी जा रही है. पॉपुलर स्मार्टवॉच कंपनी Garmin और Amazfit अपने कुछ पॉपुलर स्मार्टवॉच पर काफी छूट दे रही है. 

  • 2/6

यहां आपको Garmin और Amazfit के स्मार्चवॉच पर मिलने वाली छूट के बारे में बता रहे हैं. ये स्मार्टवॉच कई सेगमेंट में आती है. इस वजह से आपको बजट की भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. 

  • 3/6

Amazfit स्मार्टवॉच को Amazon से खरीदा जा सकता है. ये डिस्काउंट 15 अगस्त से दी जा रही है. Garmin अपनी स्मार्टवॉच पर 30 अगस्त तक छूट देगी. इसका फायदा 30 अगस्त तक उठाया जा सकता है. Garmin स्मार्टवॉच को ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकता है. 

Advertisement
  • 4/6

Amazfit बजट स्मार्टवॉच Amazfit GTS 2 mini, Amazfit BIP U, Amazfit BIP U Pro पर डिस्काउंट दे रही है. Amazfit GTS 2 mini की कीमत 6,999 रुपये है. इसे सेल में इस स्मार्टवॉच को 6,499 रुपये में बेचा जा रहा है. Amazfit BIP U को भारत में 4,999 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन इसे सेल के दौरान 4,699 रुपये में बेचा जा रहा है. 

  • 5/6

Garmin Vivosmart 4 की रिटेल कीमत 13,490 रुपये है. इस प्रोडक्ट को सेल के दौरान 10,890 रुपये में बेचा जा रहा है. ये स्मार्टवॉच Black/Slate/ Rosegold with Berry Band/ Grey/Rosegold S/M/Black, Slate L कलर में उपलब्ध है. 

  • 6/6

Garmin Venu Sq की कीमत 20,990 रुपये है लेकिन सेल में इसे 17,990 रुपये में बेचा जा रहा है. Garmin Venu Sq Music स्मार्टवॉच की रिटेल कीमत 25,990 रुपये है लेकिन इसे सेल में 12,990 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है. Garmin Lily को इस सेल में 22,990 रुपये में बेचा जा रहा है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement