iPhone 11 खरीदने वालों के पास इसे अभी सस्ते में खरीदने का काफी अच्छा मौका है. बायर्स iPhone 11 Flipkart से काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले फ्लिपकार्ट फ्लैगशिप सेल चल रही थी. उस सेल में iPhone 11 को काफी कम कीमत पर बेचा जा रहा था.
वो सेल फिलहाल खत्म हो चुकी है. लेकिन फिर भी iPhone 11 को काफी सस्ते में लिया जा सकता है. इसे फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करवाया गया है. iPhone 11 को अभी फ्लिपकार्ट से 44,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
यानी अभी iPhone 11 पर 9901 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसे ICICI बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 750 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसे 7,500 रुपये प्रति महीने के नो कॉस्ट EMI पर भी लिया जा सकता है.
कंपनी की ओर से इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. एक्सचेंज ऑफर में पुराना स्मार्टफोन बदलने पर 16,500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
iPhone 11 में 6.1-इंच की लिक्विड रेटिना स्क्रीन है. इसमें ऐपल के A13 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन में भी नॉच मिलता है. इस फोन के साथ आपको छह कलर ऑप्शन्स मिलेंगे. इनमें पर्पल, वाइट, ग्रीन, रेड, ब्लैक और येलो शामिल हैं.
फोटॉग्राफी के लिए iPhone 11 में दो रियर कैमरे दिए गए हैं जो 12 मेगापिक्सल के हैं. मुख्य कैमरा वाइड एंगल लेंस है, जबकि दूसरा अल्ट्रा वाइड है. iPhone 11 के कैमरे में Night Mode फीचर भी दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि Night Mode ऑटो स्टार्ट होता है. इसके साथ ही इसमें 64fps से 4K रिकॉर्डिंग की जा सकती है.