साल 2021 जल्द खत्म होने वाला है. इस साले के खत्म होने से पहले कंपनियां स्मार्टफोन्स और दूसरे इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट दे रही है. अभी Smartphone Year End Sale चल रही है. इसमें आप कई स्मार्टफोन्स को डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इस सेल में iPhone 12 mini पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है.
iPhone 12 mini पर Flipkart 18,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट दे रहा है. Flipkart ईयर-एंड सेल में आप इस स्मार्टफोन की खरीदारी पर कई फायदे ले सकते हैं. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पिछले साल ऐपल के पहले मिनी डिवाइस के तौर पर लॉन्च किया था.
iPhone 12 mini उन यूजर्स के लिए है जो छोटी स्क्रीन साइज में बेस्ट हार्डवेयर और फीचर्स चाहते हैं. iPhone 12 mini में भी वही प्रोसेसर का यूज किया गया है जिसका पिछले साल के ऐपल के सबसे महंगे आईफोन iPhone 12 Pro Max में किया गया है.
इसकी स्क्रीन साइड 5.4-इंच की है. इससे ये उनलोगों के लिए बढ़िया ऑप्शन है जो छोटे डिस्प्ले के साथ भी बढ़िया और पावरफुल स्मार्टफोन लेना चाहते हैं. इसका कैमरा भी यूजर्स को निराश नहीं करेगा.
Flipkart पर अभी iPhone 12 mini को 41,199 रुपये में बेचा जा रहा है. इसका मतलब फोन पर 18,701 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. Apple Store पर iPhone 12 mini के 64GB स्टोरेज वैरिएंटट को 59,900 रुपये में बेचा जा रहा है.
ऐसे में इसे आप 41,199 रुपये खरीद कर डील का फायदा उठा सकते हैं. आपको इस फोन की खरीदारी पर Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी एक साल के लिए दिया जाता है. आपको बता दें ये कीमत सेलेक्टेड कलर वैरिएंट के लिए उपलब्ध है. इस फोन के साथ आप एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा ले सकते हैं.
Flipkart पर iPhone 12 को भी सस्ते में बेचा जा रहा है. इस फोन को सेल में 54,199 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है. इसकी ओरिजिनल कीमत कंपनी की वेबसाइट पर 65,900 रुपये है. यानी इस फोन पर 11,701 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.