iPhone 13 सीरीज को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था. इस सीरीज में iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को लॉन्च किया गया था. अगर आप ऐपल के इस नए iPhone को खरीदना चाहते हैं तो ऐपल इसपर काफी डिस्काउंट दे रहा है.
ट्रेड-इन के जरिए आप iPhone 13 सीरीज पर बंपर डिस्काउंट ले सकते हैं. इसके लिए आपको पुराना फोन जैसे iPhone 12 सीरीज या Samsung Galaxy S20 को एक्सचेंज कर सकते हैं. आप सभी फोन को एक्सचेंज नहीं कर सकते हैं.
कंपनी की लिस्ट के अनुसार आप iPhone 8 और उसके ऊपर के मॉडल को एक्सचेंज कर सकते हैं. ऐपल के अलावा आप सैमसंग और वनप्लस के प्रीमियम फोन को भी एक्सचेंज कर सकते हैं लेकिन इसकी काफी कम वैल्यू आपको मिलेगी.
इसके लिए आपको iPhone 13 के प्री-ऑर्डर पेज पर जाना होगा. ये आपको ऐपल की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगा. यहां पर आपको Trade-in का ऑप्शन मिलेगा. यहां पर यस पर क्लिक करें. फिर आपसे पिन कोड के बारे में पूछा जाएगा.
इसके अलावा आपसे फोन से जुड़े कई सवालों को पूछा जाएगा. आपका उसका आंसर देकर जान सकते हैं आपको ट्रेड-इन करने पर आपके फोन की वैल्यू कितनी मिलेगी. ये एक्सचेंज ऑफर की तरह ही काम करता है. फिर आप फोन को डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.
iPhone 13 mini की कीमत 69,900 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए है. iPhone 13 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है. 13 Pro की कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होती है. 13 Pro Max की कीमत 1,29,900 रुपये से शुरू होती है.