Advertisement

टेक डील्स

500 रुपये के अंदर आने वाले ये हैं 5 पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर, वैल्यू फॉर मनी डील

सुधांशु शुभम
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST
  • 1/6

पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर की मदद से आप आसानी से म्यूजिक को लाउड वॉल्यूम में भी सुन सकते हैं. इसके अलावा अगर आप किसी ट्रिप पर जाते हैं तो आप ब्लूटूथ स्पीकर से गाने बजा कर आनंद ले सकते हैं. ब्लूटूथ स्पीकर के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं है. यहां आपको पांच ऐसे ब्लूटूथ स्पीकर के बारे में बता रहे हैं जिसे आप 500 रुपये के अंदर खरीद सकते हैं. 

  • 2/6

Oxhox v 5.1 Bluetooth BASS Stereo Sound Drum With FM 10 W Bluetooth Speaker


इस स्पीकर की कीमत ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर केवल 399 रुपये है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.1 दिया गया है. इसके अलावा इस स्पीकर के साथ आपको FM का भी सपोर्ट मिलता है. इसमें बेहतर म्यूजिक एक्सीरिएंस के लिए बेस स्टीरियो साउंड ड्रम दिया गया है. 
 

  • 3/6

F FERONS TOP SELLING |3D Ultra sound


फ्लिपकार्ट पर ये स्पीकर 429 रुपये में उपलब्ध है. ये Bluetooth 4.2 सपोर्ट के साथ आता है. इसे वॉटर रेसिस्टेंट बनाया गया है. इस वजह से हल्के-फुल्के पानी में भींगने के बाद भी आपको चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये स्पीकर बिल्ट इन FM के साथ आता है. 
 

Advertisement
  • 4/6

Tronica TR-001 Bluetooth Rechargeable Portable Speaker


ये ब्लूटूथ स्पीकर ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन पर 499 रुपये में उपलब्ध है. इसमें 5 Watts के स्पीकर्स दिए गए हैं. ये मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है. ये ब्लूटूथ और aux सपोर्ट क साथ आता है. कंपनी का कहना है अच्छी बैटरी बैकअप के लिए इसे कम से कम चार घंटे चार्ज करें. 
 

  • 5/6

10WeRun R10 Portable Bluetooth Speaker


इस स्पीकर की कीमत ई-कॉमर्स साइट पर 499 रुपये रखी गई है. ये लैपटॉप या मोबाइल से कनेक्ट करके बजाने के लिए काफी अच्छा है. इसमें Bluetooth 4.1 को सपोर्ट दिया गया है. इसमें 1200mAh की रिचार्जबेल बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है फुल चार्ज होने पर ये 6 घंटे तक साथ निभाती है. 
 

  • 6/6

Pradarshan Good Quality USB Charging Stereo Channel


ये ब्लूटूथ ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 449 रुपये में उपलब्ध है. इसमें 1200mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है इसकी बैटरी 6 घंटे तक साथ निभाती है. इसको चार्ज करने में 2 घंटे का टाइम लगता है. इसमें 150Hz से 20KHz तक का फ्रीक्वेंसी रेंज दिया गया है. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement