Mi Band 6 की कीमत इस हफ्ते शाओमी के स्मार्टर लिविंह 2022 इवेंट के दौरान बताई गई. ये शाओमी की ओर से लेटेस्ट फिटनेस ट्रैकर और कंपनी का अब तक का सबसे महंगा भी. इसकी कीमत भारत 3,499 रुपये रखी गई है. यानी ये Mi Band 5 की तुलना में 1,000 रुपये ज्यादा है. ऐसे में अगर आपको Mi Band 6 का इंतजार था, तो इसकी कीमत जानकार थोड़ी निराशा जरूर हुई होगी. लेकिन, एक तरीका है, जिससे इसे कम में खरीदा जा सकता है.
Mi Band 6 की कीमत ज्यादा रखने की वजह कंपोनेंट्स की कमी और पिछले साले GST रेट में की गई बढ़ोतरी हो सकती है. Mi Band 6 में 3,499 रुपये में बड़ी स्क्रीन और SpO2 सेंसर जैसे काम के फीचर्स दिए गए हैं. एक तरीका है, जिससे कुछ लोग इसे 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
मौजूदा Mi Band यूजर्स Mi Band 6 को महज 2,999 रुपये में खरीद पाएंगे. शाओमी इंडिया के चीफ बिजनेस ऑफिसर रघु रेड्डी ने ये जानकारी दी है कि जो ग्राहक पुराने Mi Band मॉडल्स यूज कर रहे हैं वो Mi Band 6 को 2,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
इस ऑफर के बारे में ज्यादा जानकारी 30 अगस्त को Mi Fit ऐप के जरिए दी जाएगी. जो घोषणा हुई है उससे ऐसा लग रहा है कि ये ऑफर केवल Mi Band 5 यूजर्स के लिए ना होकर सभी Mi Band यूजर्स के लिए होगा. यानी इसमें Mi Band 1 से लेकर Mi Band 5 तक और HRX Edition यूजर्स भी शामिल होंगे.
यानी मौजूदा Mi Band यूजर्स इस फिटनेस बैंड को 2,999 रुपये में खरीद सकेंगे. इससे मौजूदा यूजर्स के लिए ये डील थोड़ी अच्छी हो जाएगी. वहीं, नॉन-मी बैंड यूजर्स को Mi Band 6 के लिए 3,499 रुपये देना होगा. इस बैंड को ब्लैक, ऑरेंज, येलो, ऑलिव, आइवरी और ब्लू कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसकी सेल 30 अगस्त से शुरू होगी.
Mi Band 6 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.56-इंच AMOLED डिस्प्ले, 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर, 30 वर्कआउट मोड्स, स्लीप ट्रैकिंग, 5ATM वाटर रेसिस्टेंस, SPO2 सेंसर और 14 दिन तक की बैटरी मिलेगी.