Moto G10 Power को भारत में पिछले महीने Moto G30 के साथ लॉन्च किया गया था. अब इस स्मार्टफोन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. फोन पर डिस्काउंट फ्लिपकार्ट की मोबाइल्स बोनांजा सेल के दौरान दिया जा रहा है. इस सेल की शुरुआत आज यानी 7 अप्रैल को हुई है और ये 11 अप्रैल तक जारी रहेगी.
Moto G10 Power को पिछले महीने भारत में 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. इस कीमत में कंपनी 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑफर कर रही है. ये फोन केवल इसी वेरिएंट में आता है. अब फ्लिपकार्ट की मोबाइल्स बोनांजा सेल के दौरान इस पर 500 रुपये की छूट दी जा रही है.
खास बात ये है कि Moto G10 Power पहली बार ऑफर में आया है. इस फोन को 500 रुपये के डिस्काउंट के बाद फ्लिपकार्ट पर 9,499 रुपये में लिस्ट किया गया है. साथ ही यहां नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी दिए जा रहे हैं.
Moto G10 Power के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसमें 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है.
इसकी बैटरी 6,000mAh की है और फिंगरप्रिंट सेंसर Moto G10 Power के रियर में दिया गया है.