OnePlus अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro को इस हफ्ते भारत में लॉन्च करने वाला है. इस लॉन्च से पहले कंपनी अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro पर बंपर डिस्काउंट दे रही है.
ऐसे में अगर आप नया OnePlus 9 या 9 Pro खरीदना चाहते हैं तो ये काफी बढ़िया मौका है. यहां पर आपको OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro पर मिलने वाली बेस्ट डील के बारे में बता रहे हैं. ये डील ई-कॉमर्स साइट Amazon और कंपनी की वेबसाइट पर दी जा रही है. पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus 9 5G और 9 Pro पर कंपनी 5,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है.
इसके अलावा 10 हजार रुपये तक बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. OnePlus 9 5G को डिस्काउंट के साथ 44,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए है. इसमें 8GB रैम दिया दिया गया है.
OnePlus 9 के टॉप मॉडल को 49,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. आप बैंक डिस्काउंट का भी फायदा इन स्मार्टफोन्स पर ले सकते हैं. कंपनी Citi Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ 8,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी दे रही है.
आप Amazon पर 21,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी ले सकते हैं. हालांकि, एक्सचेंज ऑफर की वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करती है. इसी तरह OnePlus 9 Pro 5G की कीमत में भी ऐमेजॉन पर कटौती की गई है.
OnePlus 9 Pro 5G के बेस वैरिएंट को अभी ई-कॉमर्स साइट Amazon पर 59,999 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है. इस वैरिएंट में 8GB रैम दिया गया है. इसके 12GB रैम वाले वैरिएंट पर भी 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
इस वैरिएंट को कंपनी ने ऐमेजॉन पर 64,999 रुपये में लिस्ट किया है. इस फोन पर भी 21,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. इसके अलावा Citi Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ 10,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.