OnePlus Community Sale में कई OnePlus के प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. चार दिन चलने वाले इस सेल की शुरूआत 24 जून से शुरू हुई थी. ये सेल 27 जून तक चलेगी. इस सेल में OnePlus के स्मार्टफोन्स और दूसरे प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट के साथ, बैंक डिस्काउंट और नो कॉस्ट EMI के ऑप्शन्स भी दिए जा रहे हैं.
OnePlus Community Sale के ऑफर को OnePlus सेलर्स जैसे Amazon India, OnePlus Experience Stores, Reliance Digital, My Jio stores, Croma और दूसरे पार्टनर स्टोर्स पर लिया जा सकता है. यहां आपको कुछ टॉप्स डील्स के बारे में बता रहे हैं.
OnePlus 9 Pro की ओरिजिनल कीमत 64,999 रुपये है. इसे सेल में केवल 61,999 रुपये में बेचा जा रहा है. 3,000 रुपये के डिस्काउंट के अलावा इस पर एडिशनल एक्सचेंज बोनस भी 5,000 रुपये का दिया जा रहा है. ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन से इसे HDFC Bank के कार्ड्स से लेने पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
OnePlus 9 Pro की खरीदारी पर IoT Bundle बंडल लेने का भी ऑप्शन कंपनी दे रही है. इससे बायर्स OnePlus Band को 1,299 रुपये और OnePlus Buds को 3,490 रुपये में खरीद सकते हैं.
OnePlus 9 को इस सेल में 44,500 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है. इस पर 2,499 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. HDFC Bank के कार्ड से खरीदने पर इस पर सेम बेनिफिट् दिए जा रहे हैं. इसके साथ 9 महीने के लिए कंपनी No cost EMI का ऑप्शन भी दे रही है.
OnePlus 9R को इस सेल में 37,999 रुपये पर बेचा जा रहा है. इसपर 2,000 रुपये का डिस्काउंट कंपनी दे रही है. इसका ओरिजिनल प्राइस 39,999 रुपये है. इसके साथ भी कंपनी IoT Bundle ऑप्शन्स खरीदने का ऑफर बायर्स को देती है.
इसके अलावा पिछले साल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 8T, OnePlus Nord CE 5G, OnePlus के TV, OnePlus Buds, OnePlus Buds Z पर भी डिस्काउंट दिए जा रहे हैं.