Oppo Band Style बजट फिटनेस ट्रैकर में से एक है. इसे अभी काफी सस्ते में बेचा जा रहा है. आप इसे अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीद सकते हैं. Oppo Band Style को अभी 1,699 रुपये में बेचा जा रहा है. इस फिटनेस ट्रैकर को मार्च में 2,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.
ज्यादातर समय ये बैंड 2,799 रुपये में उपलब्ध रहता था. इसे ऐमेजॉन प्राइम डे सेल में 1,999 रुपये में उपलब्ध करवाया गया था. अब इसे उससे भी कम कीमत पर ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन पर उपलब्ध करवाया गया है.
Oppo Band Style को ऐमेजॉन पर फिलहाल 1,999 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है. इसके साथ आप 300 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट पा सकते हैं. इसके लिए आपको ऐमेजॉन पर इसे खरीदते टाइम 300 रुपये का एक कूपन अप्लाई करना होता है.
ये कूपन सभी के लिए उपलब्ध है. यानी चेकआउट से पहले आपको बस कूपन वाले बॉक्स को टिक करना है. इससे प्रोडक्ट पर अपने आप 300 रुपये का डिस्काउंट अप्लाई हो जाएगा. इसके साथ कंपनी एडिशनल ब्लैक स्ट्रैप फ्री दे रही है.
आपको ये भी बता दें कि Oppo Band Style के ब्लैक वेरिएंट को ही सेल में 1,699 रुपये में बेचा जा रहा है यानी इसके वनीला कलर ऑप्शन के लिए आपको 2,799 रुपये खर्च करने होंगे. ये डील कब तक रहेगी ये फिलहाल साफ नहीं है.
Oppo Band Style में 1.1-इंच AMOLED डिस्प्ले टच स्क्रीन के साथ दिया गया है. इस बैंड को फोन से पेयर करने के लिए आपको HeyTap Health ऐप की मदद लेनी होगी. इसमें SpO2 सेंसर, हार्ट रेट मॉनिटर, डेली एक्टिविटी ट्रैकिंग जैसे कई हेल्थ से जुड़े फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है इसकी बैटरी 12 दिन चलती है.