भारत में कोरोना के केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. इस वजह से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स और ऑक्सीजन सिलिंडर्स की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है. कई लोगों को हल्के-फुल्के लक्षण होने पर हॉस्पिटल नहीं जाने की सलाह दी जाती है. कोरोना से घर पर रिकवर करने वाले ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ले रहे हैं. इस वजह से इसकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है.
Oxygen concentrators ऑक्सीजन सिलिंडर या टैंक की तरह ही काम करता है. ये वातावरण से हवा लेकर उसमें से यूज नहीं होने वाले दूसरे गैस को निकाल ऑक्सीजन कंसंट्रेट कर देता है. फिर इसे पाइप से पेशेंट तक प्योर ऑक्सीजन पहुंचाया जाता है.
ये पोर्टेबल होता है और 24x7 काम कर सकता है. पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर काफी ज्यादा उपयोगी नहीं है. इसे हॉस्पिटल शिफ्ट करते टाइम होने वाले ट्रैवलिंग में ही यूज करने की सलाह दी जाती है. यहां आपको कुछ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स के बारे में बता रहे हैं जिसे आप घर पर रिकवर करने वाले पेशेंट के लिए खरीद सकते हैं.
Philips EverFlo
हल्के-फुल्के लक्षण वाले कोरोना संक्रमित लोग जो कम कैपेसिटी वाले ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लेना चाहते है वो Philips EverFlo होम ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद सकते हैं. EverFlo में फ्लो रेट 0.5 लीटर पर मिनट से 5 लीटर पर मिनट तक देने का दावा किया जाता है. इसमें ऑक्सीजन कंसंट्रेशन लेवल 93 (+/- 3) पर मेंटेन किया जाता है. इसका वजन 14 किलोग्राम है और ये एवरेज 350W पावर लेता है.
EverFlo दो OPI (Oxygen Percentage Indicator) अलार्म लेवल्स के साथ आता है. इसमें एक लॉ ऑक्सीजन (at 82%) और दूसरा काफी कम ऑक्सीजन लेवल (at 70%) पर अलार्म करता है.
AirSep New Life Intensity
AirSep New Life Intensity दोनों ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. हालांकि इस स्टोरी को लिखते टाइम ये उपलब्ध नहीं है. ये 10 litre per minute फ्लो के साथ आता है. कंपनी दावा करती है NewLife Intensity 20 psi हाई प्रेशर पर भी हाई फ्लो दे सकता है. ये कंपनी दावा करती है ये लंबे टाइम फैसिलिटी जहां ऑक्सीजन फ्लो की जरूरत है वहां काफी उपयोगी है.
ऑक्सीजन प्योरिटी लेवल इस डिवाइस पर 92% (+3.5/ -3%) ऑक्सीजन 2 से 9 लीटर पर मिनट देने का दावा किया जाता है. 10 लीटर पर मिनट कैपेसिटी पर लेवल 90% (+5.5/ -3%) पर ड्रॉप कर जाता है. ये डुअल फ्लो कैपेबिलिटी के साथ आता है. इस वजह से ये एक साथ दो पेशेंट को ऑक्सीजन दे सकता है. इसका वजन 26.3 किलोग्राम और इसको काम करने के लिए 590 watts पावर चाहिए.
GVS 10L Oxygen concentrator
GVS 10L Oxygen concentrator भी 0 से 10 लीटर फ्लो रेट कैपेसिटी के साथ आता है. GVS 10L एकसाथ दो पेशेंट को ऑक्सीजन सप्लाई दे सकता है. इस डिवाइस में ऑक्सीजन प्योरिटी लेवल 93 (+/- 3) और इसका वजहन 26 किलोग्राम है. ये LCD डिस्प्ले के साथ आता है और इसको काम करने के लिए 230 V AC करंट चाहिए.
DeVilbiss 10 litre Oxygen concentrator
ये USA मेड ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 10 लीटर कैपेसिटी के साथ आता है. इसका फ्लो रेट 2 से 10 लीटर पर मिनट है. DeVilbiss में ऑक्सीजन कंसंट्रेशन को 87 परसेंट से 96 परसेंट पर मेंटेन किया जाता है. इसका वजन 19 किलोग्राम है. ये सोर्स से 230v पावर लेता है.