अगर आपने दिवाली सीजन में डील्स को मिस कर दी तो आपके पास फिर से मौका है. Realme की Black Friday सेल चल रही है. ये सेल भारत में चल रही है. इसमें कई स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स, स्मार्ट टीवी और स्ट्रीमिंग स्टिक को आप डिस्काउंट के साथ ले सकते हैं.
ये सेल कल यानी 30 नवंबर तक चलेगी. इस वजह से आपको जल्द इस सेल का फायदा उठा लेना चाहिए. यहां पर आपको कुछ अच्छी डील्स के बारे में बता रहे हैं.
Realme GT Master Edition
Realme GT Master Edition को अभी सेल केवल 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी ओरिजिनल कीमत 25,999 रुपये है. इसमें आपको डिस्काउंट तभी दिया जाएगा, जब आप ऑनलाइन मैथड से पे करते हैं.
Realme GT Neo 2
Realme GT Neo 2 परफेक्ट वैल्यू फॉर मनी है. इस फोन को सेल में 27,999 रुपये में उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसे पहले 31,999 रुपये में लिस्ट किया गया था.
Realme Pad
Realme के पहले टैबलेट Realme Pad पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. सेल में इसकी कीमत लॉन्च प्राइस 13,999 रुपये से कम करके 13,249 कर दी गई है. अगर आप वीडियो कंटेंट के लिए एक बढ़िया टैबलेट लेना चाहते हैं तो ये आपके लिए ये बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
Realme Smart TV 43-inch
Realme के Smart TV 43-इंच पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये स्मार्ट टीवी Android TV प्रीलोडेड है. इस वजह से आप अलग-अलग ऐप को डाउनलोड कर पाएंगे. इसको अभी 24,999 रुपये में बेचा जा रहा है.