फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल का आज आखिरी दिन है. सेल में ढेरों प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. एक ऐसी ही अच्छी डील Realme के बजट स्मार्टफोन पर भी दी जा रही है. ये फोन 6,000mAh की बैटरी और 50MP AI ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है. आइए जानते हैं इस डील के बारे में विस्तार से.
दरअसल, हम यहां बात कर रहे हैं Realme Narzo 50A की. इस बजट फोन पर फ्लिपकार्ट पर अच्छी डील दी जा रही है. भारत में इस स्मार्टफोन के 4GB + 64GB वेरिएंट को 11,499 रुपये में और 4GB + 128GB वेरिएंट को 12,499 रुपये में लॉन्च किया गया था. कंपनी की वेबसाइट पर ये फोन इसी कीमत पर उपलब्ध है.
हालांकि, फ्लिपकार्ट से 4GB + 64GB वेरिएंट को 10,499 रुपये में और 4GB + 128GB वेरिएंट को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. साथ ही ग्राहकों SBI क्रेडिट कार्ड/ EMI ट्रांजैक्शन से इसे खरीदने पर 1,049 रुपये का डिस्काउंट भी मिल जाएगा. ऐसे में इस डिस्काउंट के बाद फोन की शुरुआती प्रभावी कीमत 9,450 रुपये हो जाएगी. ये फोन ऑक्सीजन ब्लू और ऑक्सीजन ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है. ध्यान रहे ट्रांजैक्शन्स 3 नवंबर को ही होना जरूरी है.
Realme Narzo 50A के स्पेसिफिकेशन्स
ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है और इसमें 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, एक ब्लैक एंड वाइट पोर्ट्रेट लेंस और एक 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें USB टाइप-C पोर्ट, डुअल-बैंड Wi-Fi 802.11 ac, GPS, ब्लूटूथ v5 और डुअल-सिम स्लॉट का सपोर्ट दिया गया है. इस फोन 4GB रैम और ARM Mali-G52 GPU के साथ MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मौजूद है.