Advertisement

टेक डील्स

Realme के इन दो 5G स्मार्टफोन पर मिल रही छूट, 20 जून तक उठाएं फायदा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST
  • 1/6

Realme की वेबसाइट पर कंपनी के दो 5G स्मार्टफोन्स पर छूट दी जा रही है. ये फोन्स Realme X7 5G और Realme Narzo 30 Pro 5G हैं. दोनों ही फोन्स ज्यादा पुराने नहीं हैं. इन्हें फरवरी के महीने में भारत में लॉन्च किया गया था.

  • 2/6

Realme X7 5G की बात करें तो ग्राहक इस फोन के सभी वेरिएंट्स पर 17 से 20 जून तक प्रीपेड ऑर्डर्स के तहत 1,000 रुपये की छूट पा सकते हैं. इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. ऐसे में डिस्काउंट के बाद क्रमश: इन्हें 18,999 रुपये और 20,999 रुपये में खरीद पाएंगे.

  • 3/6

दूसरी तरफ Realme Narzo 30 Pro 5G की बात करें तो ग्राहक इस पर भी 17 से 20 जून के बीच 1,000 रुपये की छूट पा सकते हैं. इस फोन के 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है. ऐसे में ग्राहक क्रमश: इन्हें 14,999 रुपये और 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement
  • 4/6

Realme Narzo 30 Pro 5G ब्लेड सिल्वर और स्वोर्ड ब्लैक वाले दो कलर ऑप्शन में आता है. इसी तरह Realme X7 5G के नेबुला और स्पेस सिल्वर वाले कलर ऑप्शन मिलते हैं.

 

  • 5/6

Realme X7 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI, 6.4-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले, Mali-G57 MC3 GPU, MediaTek Dimensity 800U 5G प्रोसेसर, 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा, 4,310mAh बैटरी और 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

  • 6/6

Realme Narzo 30 Pro 5G की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर, 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा, 5,000mAh बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement