Realme की वेबसाइट पर रियलमी डेज सेल का आयोजन किया गया है. ये सेल आज यानी 7 अप्रैल से शुरू हुई और ये 11 अप्रैल तक जारी रहेगी. इस दौरान स्मार्टफोन समेत कंपनी के ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं. इस सेल में कंपनी के कुछ नए 5G फोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इनके बारे में हम यहां आपको बताने जा रहे हैं.
कंपनी की रियलमी डेज सेल में कई ऑफर्स ग्राहकों को दिए जा रहे हैं. हालांकि, हम यहां आपको Realme X7 Pro 5G, Realme X7 5G और Narzo 30 Pro 5G पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. कंपनी की ओर से ये तीनों ही नए 5G स्मार्टफोन्स हैं.
Realme X7 Pro 5G और Realme X7 5G की बात करें तो इन्हें भारत में इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था. देश में Realme X7 Pro 5G के सिंगल 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. वहीं, Realme X7 5G के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है.
फिलहाल रियलमी डेज सेल के दौरान X7 Pro 5G पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. हालांकि, ये डिस्काउंट प्रीपेड ऑर्डर्स पर ही मिलेगा. इसके बाद इस फोन की प्रभावी कीमत 27,999 रुपये हो जाएगी. इसी तरह प्रीपेड ऑर्डर्स पर X7 5G के दोनों वेरिएंट्स पर भी 1,000 रुपये की छूट ग्राहकों को मिलेगी. ऐसे में इसे ग्राहक 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे.
दूसरी तरफ Narzo 30 Pro 5G की बात करें तो इसे इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था. इसके 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत देश में 16,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. सेल के दौरान इस फोन के भी सभी वेरिएंट्स पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट प्रीपेड ऑडर्स पर दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद ग्राहक इसे 15,999 रुपये की शुरुआत कीमत पर खरीद पाएंगे
Realme X7 Pro में ऑक्टा-कोर Dimensity 1000+ प्रोसेसर और Realme X7 में MediaTek Dimensity 800U 5G प्रोसेसर दिया गया है. वहीं, Realme Narzo 30 Pro 5G भी MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर के साथ ही आता है.