Vivo का स्मार्टफोन लाइनअप भारत में काफी लंबा-चौड़ा है. फिलहाल कंपनी ने अपने एक बजट स्मार्टफोन के लिए जियो के साथ मिलकर नए ऑफर की घोषणा की है. कंपनी ने Vivo Y1s के लिए 'JioExclusive' ऑफर के तहत नए कस्टमर बेनिफिट प्रोग्राम की घोषणा की है.
Vivo Y1s को भारत में पिछले साल नवंबर में 7,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. ये कीमत फोन के 2GB+32GB वेरिएंट के लिए की गई थी. एक्सक्लूसिव ऑफर के तहत कंपनी हैंडसेट पर इंप्रेसिव डिस्काउंट और डील्स दे रही है.
इस नए ऑफर के तहत नए Vivo Y1s पर 799 रुपये की सीधे छूट दी जा रही है. ऐसे में ग्राहक इसे 7,191 रुपये में खरीद पाएंगे. साख ही ग्राहक इस नए ऑफर के साथ 4,550 रुपये के बेनिफिट का भी फायदा उठा सकेंगे. ये नया ऑफर सभी पुराने और नए जियो ग्राहकों के लिए लागू होगा.
इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को किसी जियो सिम कार्ड को कम से कम 30 महीने तक बतौर प्राइमरी सिम इस्तेमाल करना होगा. आपको बता दें 4,550 रुपये का फायदा ग्राहकों को जियो वाउचर्स के तौर पर मिलेगा.
इन जियो वाउचर्स के जरिए ग्राहकों को जियो रिचार्ज पर डिस्काउंट मिलेगा. मेक इन इंडिया के तहत वीवो ने Y1s की मैन्युफैक्चरिंग अपने ग्रेटर नोएडा फैसिलिटी में शुरू कर दी है. ये फोन ऑरोरा ब्लू और ऑलिव ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है. इसे फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन से खरीदा जा सकता है.
Vivo Y1s के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 720×1,520 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 6.22-इंच HD+ LCD डिस्प्ले, MediaTek Helio P35 प्रोसेसर, 13MP रियर कैमरा, 5MP सेल्फी कैमरा, एंड्रॉयड 10 बेस्ड FunTouch OS 10.5 और 4,030mAh बैटरी मिलती है.