Advertisement

टेक डील्स

Samsung का शानदार फीचर्स वाला ये स्मार्टफोन हुआ 22 हजार रुपये तक सस्ता

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST
  • 1/6

Samsung के साल 2020 के नोट सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Note 20 की कीमत में भारी कटौती की गई है. सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत 22,000 रुपये तक घटा दी गई है. आपको बता दें इस स्मार्टफोन को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था और ये S पेन के साथ आता है.

  • 2/6

ग्लोबल सेमीकंडक्टर शॉर्टेज की वजह से इस साल कोई नया Note स्मार्टफोन लॉन्च भी नहीं किया जाएगा. Galaxy Note 20 की नई कीमत लागू हो गई है और इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों चैनल्स पर देखा जा सकता है. यानी सैमसंग की साइट, ऐमेजॉन और रिटेल स्टोर्स से नई कीमत में फोन को खरीदा जा सकता है.

  • 3/6

91मोबाइल्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy Note 20 की कीमत अब ऑनलाइन स्टोर्स में 54,999 रुपये और ऑफलाइन स्टोर्स में 59,999 रुपये हो गई है. यानी फोन की आमतौर पर रहने वाली कीमत- 76,999 रुपये के मुकाबले यहां 22,000 रुपये तक की बड़ी छूट देखने को मिलेगी.

Advertisement
  • 4/6

ग्राहक कंपनी की साइट से Galaxy Note 20 को 54,999 रुपये में खरीद सकते हैं. लेकिन, यहां केवल ब्रोंज और ग्रीन कलर ऑप्शन मिलेगा. ब्लू नहीं मिलेगा. वहीं, ऐमेजॉन पर नई कीमत में केवल ग्रीन कलर ऑप्शन उपलब्ध है. यहां ब्रोंज कलर ऑप्शन के लिए ग्राहकों को 76,999 रुपये देने होंगे. फ्लिपकार्ट पर केवल ब्लू कलर ऑप्शन उपलब्ध है, जिसे ग्राहक 66,000 रुपये में खरीद पाएंगे.

  • 5/6

भारत में ये फोन 8GB + 256GB वाले केवल एक ही वेरिएंट में आता है. हालांकि, प्रीमियम प्राइस होने के बाद भी इस स्मार्टफोन में 5G का सपोर्ट नहीं मिलता. 5G के लिए ग्राहकों को  Galaxy Note 20 Ultra 5G लेना होगा.  लेकिन, इसकी कीमत में कटौती नहीं की गई है.

  • 6/6

Galaxy Note 20 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये फोन 6.7-इंच FHD+ सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले, S पेन सपोर्ट, Exynos 990 प्रोसेसर, रियर में 12MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 64MP टेलीफोटो कैमरा, फ्रंट में 10MP कैमरा, 4,300mAh और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement