Advertisement

टेक डील्स

Flipkart पर इस 43-इंच वाले 4K एंड्रॉयड TV पर मिल रही है बड़ी छूट, ऑफर 6 जून तक

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST
  • 1/6

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Thomson ने फ्लिपकार्ट पर 4 से 8 जून तक एक सेल का आयोजन किया है. इस दौरान कंपनी अपने कई स्मार्ट TV मॉडल्स पर छूट दे रही है. वहीं, 6 जून तक कंपनी अपने 43-इंच साइज वाले स्मार्ट TV बंपर डिस्काउंट दे रही है. आइए आपको बताते हैं कि थॉमसन के किसी TV पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है.

  • 2/6

फ्लिपकार्ट पर Thomson के जितने टीवी मॉडल्स पर छूट दी जा रही है. उनमें से सबसे बड़ी छूट 43 OATHPRO 2000 मॉडल पर मिल रही है. ग्राहक 4 जून से 6 जून तक इस स्मार्ट TV को फ्लिपकार्ट पर 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं. बाकी दिनों पर इस स्मार्ट TV की कीमत 29,999 रुपये रहती है. यानी अभी ग्राहक इसे 5,000 रुपये तक सस्ते में खरीद सकते हैं.

  • 3/6

साथ ही फ्लिपकार्ट पर इस TV पर नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज डिस्काउंट जैसे और भी ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इसके फीचर्स की बात करें तो ये स्मार्ट TV एंड्रॉयड TV 10 OS पर चलता है. इसमें इन-बिल्ट गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट मिलता है. इस 4K टीवी में Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar और Youtube जैसे ऐप्स प्री-लोडेड मिलते हैं. इसका ऑडियो आउटपुट 30W का है.

Advertisement
  • 4/6

इसी तरह कंपनी कई और मॉडल्स पर भी डिस्काउंट दे रही है. इनमें से कुछ के बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं. ग्राहक 32PATH0011 TV मॉडल को सेल में 13,799 रुपये में खरीद सकते हैं. ये 32-इंच वाला समार्ट टीवी है जो एंड्रॉयड OS पर चलता है. रेगुलर डेज पर इसकी कीमत 14,299 रुपये रहती है.

  • 5/6

इसी तरह फ्लिपकार्ट पर थॉमसन के 40-इंच वाले एंड्रॉयड TV (40PATH7777) को 20,999 रुपये की जगह 19,999 रुपये में और 43-इंच वाले 4K TV (43PATH4545) को 27,999 रुपये की जगह 26,999 रुपये में ग्राहकों को ऑफर किया जा रहा है.

  • 6/6

कुछ दूसरे मॉडल्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर 50-इंच वाले 4K एंड्रॉयड TV (50 OATHPRO 1212) को 34,999 रुपये की जगह 33,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. वहीं, 55-इंच वाले 4K एंड्रॉयड TV (55 OATHPRO 0101) की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 39,999 रुपये की जगह 38,999 रुपये में की जा रही है. याद रहे इन मॉडल्स पर छूट 8 जून तक मिलेगी.

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement