अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आपका बजट 15 हजार रुपये के अंदर है. तो हम यहां आपको कुछ बेस्ट स्मार्टफोन्स की लिस्ट यहां बताने जा रहे हैं. इन स्मार्टफोन्स में 4G और 5G दोनों के ही ऑप्शन्स ग्राहकों को मिलेंगे. आजकल 15 हजार के अंदर मिलने वाले फोन्स भी काफी अच्छे फीचर्स के साथआते हैं. आइए देखते हैं लिस्ट:
POCO M3 Pro 5G
इस स्मार्टफोन को भारत में इस साल जून में लॉन्च किया गया था. फ्लिपकार्ट की इसकी मौजूदा शुरुआती कीमत 14,499 रुपये है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले, 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP सेल्फी कैमरा, MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है.
Samsung Galaxy M32
इस स्मार्टफोन को भी भारत में इस साल जून में ही लॉन्च किया गया था. इसे ग्राहक Amazon से 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI 3.1, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G80 प्रोसेसर, 64MP प्राइमरी कैमरा, 20MP सेल्फी कैमरा और 6,000mAh की बैटरी के साथ आता है.
Moto G40 Fusion
इस स्मार्टफोन को भारत में इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था. फ्लिपकार्ट पर इसकी मौजूदा शुरुआती कीमत 14,649 रुपये है. ये फोन एंड्रॉयड 11, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर, 64MP प्राइमरी कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा और 6,000mAh की बैटरी के साथ आता है.
Realme Narzo 30 5G
इस स्मार्टफोन को भारत में इस साल जून में लॉन्च किया गया था. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 48MP प्राइमरी कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है.
Redmi Note 10T 5G
शाओमी के इस स्मार्टफोन को भारत में इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था. ग्राहक इसे Amazon से 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP सेल्फी कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है.