Xiaomi India ने Mi Flagship Days सेल की घोषणा की है. इसमें इसमें फ्लैगशिप रेंज के प्रोडक्ट्स पर ऑफर और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. ये सेल आज यानी 25 अगस्त से शुरू हो गई है और 27 अगस्त तक चलेगी. इसमें स्मार्टफोन्स से लेकर स्मार्ट टीवी तक पर आप छूट ले सकते हैं.
इस सेल का फायदा Mi.com और Mi स्टोर ऐप से लिया जा सकता है. लेटेस्ट हार्डवेयर वाले Mi 11X और Mi 11X Pro को एडिशनल 5,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध करवाया जा रहा है. Mi Flagship Days सेल के दौरान यूजर्स 16,000 रुपये का Mi एक्सचेंज ऑफर Mi 11X, Mi 11X Pro, Mi 10T Pro, Mi 10T और Mi 10i पर ले सकते हैं.
Mi एक्सचेंज ऑफर के साथ यूजर्स अपने फेवरेट स्मार्टफोन को 11,000 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं. Reward Mi प्रोग्राम के जरिए यूजर्स के पास एक्साइटिंग प्राइज जैसे Mi 11X Pro, Mi 10T Pro, Mi TV 4A 40 Horizon और Mi Robot Vacuum Mop-P जीतने का भी यूनिक चांस है. इसके अलावा ये 1,200 रुपये का एक्स्ट्रा कूपन डिस्काउंट भी यूजर्स को मिल सकता है.
इस सेल में Mi 11 Lite (6GB + 128GB) को 3,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. इसे सेल में 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके साथ एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. Mi 10i (8GB+128GB) को इस सेल में 4,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. इसे आप सेल में 23,999 रुपये में ही खरीद सकते हैं. इन दोनों के दूसरे वेरिएंट पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.
मोबाइल के अलावा कंपनी दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी ऑफर दे रही है. इस सेल में Redmi 65 टीवी को 4,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. 32 4A स्मार्ट टीवी को कंपनी 1,000 रुपये के डिस्काउंट पर बेच रही है. कंपनी दूसरे टीवी मॉडल्स भी डिस्काउंट दे रही है.
Mi Flagship Days सेल के दौरान कंपनी दूसरे प्रोडक्ट्स जैसे Mi Electric Toothbrush T100, Mi Smart LED Bulb, Mi Water TDS Tester, Portable Electric Air Compressor पर भी डिस्काउंट दे रही है.