चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने पिछले साल अक्टूबर में 108MP प्राइमरी कैमरा वाले अपने पहले स्मार्टफोन Mo 10T Pro को लॉन्च किया था. अब जब कंपनी नई Mi 11 सीरीज को भारत में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने Mo 10T Pro की कीमत घटा दी गई है.
गैजेट्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी ने Mo 10T Pro की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की है. इस स्मार्टफोन को भारत में 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. ये कीमत इसके सिंगल 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए रखी गई थी. हालांकि, अब इसे 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Mo 10T Pro की नई कीमत को कंपनी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. साथ ही यहां ग्राहकों को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर 2,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. ग्राहकों के पास इसे कॉस्मिक ब्लू और लूनार सिल्वर वाले दो कलर ऑप्शन में खरीदने का मौका होगा.
Mi 10T Pro के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है और इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8GB LPDDR5 रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलेगा.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 108MP प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ), 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 20MP का कैमरा मौजूद है. इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है.
Mi 10T Pro में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.1, GPS/ A-GPS, NFC, IR और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है.