Advertisement

Amazon सेल में Acer के इस लैपटॉप पर 15,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट

Amazon Great Indian Festival सेल में Acer Aspire 5 लैपटॉप पर काफी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसे सेल में इस लैपटॉप को 49,990 रुपये में बेचा जा रहा है.

 Acer Aspire 5 Acer Aspire 5
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST
  • सेल में Acer Aspire 5 लैपटॉप पर काफी डिस्काउंट
  • इस लैपटॉप को 49,990 रुपये में बेचा जा रहा
  • इसकी ओरिजिनल कीमत 64,999 रुपये है

Amazon Great Indian Festival सेल में काफी बढ़िया डील्स दी जा रही हैं. इस सेल मे आप लैपटॉप्स, मोबाइल और दूसरे प्रोडक्ट्स पर काफी डिस्काउंट ले सकते हैं. ऐसे में अगर आप एक नया लैपटॉप लेना चाहते हैं तो ये अभी बढ़िया मौका है. 

इसमें Acer Aspire 5 लैपटॉप पर काफी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसे सेल में इस लैपटॉप को 49,990 रुपये में बेचा जा रहा है. इसकी ओरिजिनल कीमत 64,999 रुपये है. इस पर 15,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

Advertisement

ऐमेजॉन ने इस पर बैंक ऑफर भी दे रहा है. इस पर 1750 रुपये तक का डिस्काउंट बैंक कार्ड्स के साथ दिया जाता है. नए बैंक ऑफर 12 अक्टूबर तक वैलिड है. इसमें American Express, Citi Bank और RBL Bank के साथ डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

Acer Aspire 5में 14-इंच का IPS LCD पैनल दिया गया है. इसमें 1920x1080 पिक्सल का रेज्योलूशन दिया गया है. इसमें क्वाड कोर 11th generation Core-i5 CPU दिया गया है. इसमें डेडीकेटेड ग्राफिक्स नहीं दिया गया है. इसे Intel Xe Iris ग्राफिक्स हैंडल करता है. 

इसमें 8GB DDR4 रैम दिया गया है. इसमें 1TB HDD और 256GB SSD भी दिया गया है. रैम और स्टोरेज को इस डिवाइस पर बढ़ाया जा सकता है. 

Acer Aspire 5 एक पतला लैपटॉप है. इसमें 1.55 kg है. इसमें 48Wh Lithium-ion बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 11.5 घंटे की है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें WiFi, Bluetooth 5.0 और दूसरे ऑप्शन्स दिए गए हैं. ये Windows 10 Home edition पर चलता है. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement